Bihar Board: पहले दिन 10% भी नहीं हो सका नामांकन, 24 अगस्त तक लेना होगा एडमिशन, नहीं तो आवेदन होगा रिजेक्ट

ओएफएसएस पोर्टल क्रैश और धीमा रहने के कारण इंटरमीडिएट में नामांकन का समय तीन दिन बीत जाने के बाद शनिवार को शैक्षणिक संस्थानों को सूची मिल गई। नामांकन शुरू हुआ। पहले दिन 10 फीसदी नामांकन भी नहीं हो सका। कई संस्थानों में छात्र अभिभावकों को परिसरों में जलजमाव झेल कर काउंटर तक पहुंचना पड़ा।

सबसे बुरा हाल मुखर्जी सेमिनरी, बीबी कॉलेजिएट और चैपमैन गर्ल्स स्कूल में रहा। रविवार को नामांकन नहीं होना है। सोमवार से नामांकन के लिए मारामारी की नौबत आ सकती है। क्योंकि, पहली सूची के आधार पर 24 तक ही दाखिले होंगे। हालांकि, छात्रों का कहना है कि तीन दिन पोर्टल काम नहीं कर रहे होने की वजह से मंगलवार के बाद भी नामांकन का समय मिलना चाहिए।

AddText 08 18 10.41.21
BSEB Bihar Board Inter Admission 2021: इंटर सत्र 2021-23 में एडमिशन के फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी, यहाँ से करे चेक

स्कूलों में शुरू हुआ नामांकन, कॉलेज में कल से एडमिशन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब नामांकन शुरू हो गया है। शुक्रवार से राज्य विभिन्न इंटर स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि जिन कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई होती है, उनमें नामांकन 23 अगस्त से शुरू होगा।

BSEB Bihar Board Inter Admission 2021: इंटर सत्र 2021-23 में एडमिशन के फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी, यहाँ से करे चेक

राजधानी के स्कूलों में नामांकन

राजधानी के स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया के दौरान शुक्रवार को नामांकन हुए। इसमें एससी हाई स्कूल में 12 हुआ जिसमें कला संकाय में सात और विज्ञान संकाय में पांच विद्यार्थियों ने नामांकन लिया जबकि यहां कुल 240 विद्यार्थियों का नामांकन होना है। वहीं शास्त्री नगर ब्वायज हाई स्कूल में 10 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया इसमें विज्ञान संकाय में सात और कला संकाय में तीन विद्यार्थियों का नामांकन हुआ। यहां 281 विद्यार्थियों का नामांकन होना है।

BSEB Bihar Board Inter Admission 2021: दूसरे दिन भी नहीं खुला बोर्ड का पोर्टल, छात्र हो रहें परेशानी

24 अगस्त तक स्लाइड अप का विकल्प

इंटर नामांकन प्रक्रिया की पहली मेधा सूची में नामांकन के लिए जगह नहीं बना पाने वाले अभ्यर्थियों को 24 अगस्त तक नया विकल्प देने की व्यवस्था दी गई है। इसमें अभ्यर्थी नए संस्थानों का विकल्प देने के साथ अपने संकाय में बदलाव भी कर सकते हैं।

वहीं अगर कोई अभ्यर्थी अपने लिए आवंटित संस्थान से संतुष्ट नहीं हैं और दूसरा संस्थान या संकाय चुनना चाहते हैं तो वे स्लाइड अप का विकल्प चुन सकते हैं। हालांकि इसके पहली लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों को अपने आवंटित संस्थानों में नामांकन ले लेना होगा। नामांकन नहीं लेने की स्थिति में आवेदन रद्द हो जाएगा।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here