BSEB Bihar Board Inter Admission 2021: दूसरे दिन भी नहीं खुला बोर्ड का पोर्टल, छात्र हो रहें परेशानी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बुधवार को ही इंटर में नामांकन के लिए पहली सूची जारी की गई थी। इसके एक दिन बाद भी विद्यार्थियों को कालेज आवंटन की जानकारी नहीं मिल सकी। इस कारण गुरुवार को दिनभर विद्यार्थी साइबर कैफे का चक्कर लगाते दिखे। माड़ीपुर के राजू कुमार ने बताया कि बुधवार को बोर्ड की ओर से सूची जारी करने की सूचना मिली।

कई छात्रों को गुरुवार को आया एक दिन पूर्व से नामांकन का मैसेज

• आवेदन के समय भी चार दिनों तक ठप रही थी वेवसाइट

इसके बाद मोबाइल पर मैसेज भी आया कि उसे कालेज आवंटित कर दिया गया है। इसके बाद वेबसाइट से आवंटित कालेज का पत्र डाउनलोड करना था। बुधवार को वेबसाइट नहीं खुली गुरुवार को देर शाम तक साइबर कैफे से पता करने पर बताया गया कि वेबसाइट काम नहीं कर रहा है।

77266317

BSEB Bihar Board Inter Admission 2021: इंटर सत्र 2021-23 में एडमिशन के फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी, शुरू है एडमिशन

वेबसाइट नहीं खुलने की शिकायत

श्वेता झा, रिमझिम कुमारी, रोहित कश्यप, पप्पू आदि छात्रों ने भी वेबसाइट नहीं खुलने की शिकायत की। विद्यार्थियों ने यह भी बताया कि 18 अगस्त से 24 अगस्त तक पहली सूची के आधार पर इंटर में नामांकन लेना है। जबकि, 18 और 19 अगस्त तक वेबसाइट ही काम नहीं कर रहा है। इसके अगले दो दिन कालेजों में छुट्टी है और 22 को रक्षाबंधन के कारण संस्थान नहीं खुलेंगे। ऐसे में अंतिम दो दिनों में कालेजों में भारी भीड़ होगी।

18 अगस्त से नामांकन शुरू

कई छात्र-छात्राओं ने बताया कि उनके मोबाइल पर 19 अगस्त को मैसेज आया कि उनका चयन पहली सूची में हो गया है। जबकि इसी मैसेज में एक दिन पूर्व यानी 18 अगस्त से नामांकन शुरू होने की जानकारी दी गई है। बता दें कि इंटर में नामांकन के समय भी चार दिनों तक पोर्टल में गड़बड़ी के कारण विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था।.

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here