बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 का परिणाम 25 अगस्त तक आएगा। नोडल विश्वविद्यालय एलएन मिथिला विवि इसकी तैयारी में जुट गया है। प्रदेश के 11 शहरों के 276 केंद्रों पर 13 अगस्त को 35 हजार सीटों के लिए हुई परीक्षा में 1 लाख 17 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।
यह न संख्या गत वर्ष की प्रवेश परीक्षा से 25 हजार अधिक है। गत वर्ष 92 हजार छात्र है शामिल थे। स्टेट नोडल पदाधिकारी 1 अशोक मेहता ने कहा कि दो-तीन दिनों ने न में मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। लेट र्य हुआ भी तो 25 तक रिजल्ट आ जाएगा।
पीएचडी में प्रवेश के लिए नियम में होगा बदलाव
शिक्षा विभाग के एक उच्च पदाधिकारी ने बताया कि मौजूदा व्यवस्था में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार लिया जाता है, लेकिन लिखित परीक्षा को पास करने के बाद सिर्फ साक्षात्कार तक ही पहुंच सकते हैं, जबकि प्रवेश के लिए साक्षात्कार में अच्छे नंबर पाना जरूरी है।
Bihar B. Ed official link – CLICK HERE
Bihar B. Ed Answer key Download – CLICK HERE
Bihar B. Ed Admit Card download – CLICK HERE
LMNU Contact Us – 9431040712 / 9431040713 support@cetbedlnmu.in