बिहार के सभी बीएड कॉलेजों में सहायक प्रोफेसरों की अवैध नियुक्ति को किया निरस्त

पटना हाईकोर्ट की एक पीठ ने सोमवार को राज्य के सरकारी बीएड कॉलेजों में सहायक प्राध्यापकों की बहाली को अवैध करार देते हुए निरस्त कर दिया है। यह आदेश डॉ. अनिल कुमार उपाध्याय की एकल पीठ ने रवि कुमार व अन्य की तरफ से दायर हुई तीन याचिकाओं को मंजूर करते हुए यह फैसला सुनाया। 18 याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि बहाली के लिए जारी विज्ञापन की शर्तों के खिलाफ जाकर नियुक्ति की गई है। विज्ञापन 478 रिक्त पदों के लिए प्रकाशित किया गया था, जबकि नियुक्तियां 451 पदों पर ही हुई। योग्य उम्मीदवारों के लिए तय आरक्षण में भी गड़बड़ी की गई। इसी में याचिकाकर्ता भी थे।

navbharat times

कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कई बार राज्य सरकार को निर्देश दिया कि प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में ही नियुक्ति की व्यवस्था की जाए। किंतु सरकार की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट ने पूरी नियुक्ति को ही रद कर दिया। याचिकाकर्ताओं के वकील सुनील कुमार सिंह एवं योगेंद्र कुमार का कहना था कि नियुक्ति प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर धांधली की गई थी।

Rn college Telegram group – Click here

Rn college Facebook group – Click here

Bihar University info – Click here