स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट 3 का परीक्षा फार्म भरने के लिए परेशान रहे विद्यार्थी, यहाँ जाने परीक्षा नियंत्रक ने क्या बताया

BRABU zeebihar

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी की ओर से स्नातक सत्र 2018-21 के तृतीय वर्ष का फार्म भरा जा रहा है। आनलाइन आवेदन को लेकर विधि की ओर से जारी पोर्टल पर काफी संख्या में विद्यार्थियों का डाटा नहीं आ रहा है। इस कारण विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नहीं आया तो साइबर कैफे गए वहाँ भी यही कठिनाई

13 से 20 नवंबर तक परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी की गई है। आरबीबीएम कालेज की छात्रा सुमेधा प्रियदर्शनी ने बताया कि आनलाइन आवेदन के लिए रोल नंबर डालने के बाद डाटा नहीं आ रहा है। यहीं शिकायत एलएनटी कालेज के राकेश रंजन, एलएस कालेज के पीयूष, सुमित आदि छात्रों ने भी की। कहा कि पहले स्वयं से आवेदन कर रहा था। जब डाटा नहीं आया तो साइबर कैफे गए वहाँ भी यही कठिनाई हुई।

स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट 3 का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां से करें ऑनलाईन आवेदन

कालेज के प्राचार्यों को लागिन आइडी और पासवर्ड दिया गया

यूनिवर्सिटी की ओर से दिए गए हेल्पलाइन पर भी कोई उत्तर नहीं मिला। परीक्षा नियंत्रक डा. संजय कुमार ने बताया कि जिन विद्यार्थियों का पूरा डाटा पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है उन्हें फार्म भरने में परेशानी हुई होगी। इसके लिए कालेज के प्राचार्यों को लागिन आइडी और पासवर्ड दिया गया है। ऐसे छात्र अपने कालेज में संपर्क करें। वहां इसी लागिन आइडी और पासवर्ड की मदद से विद्यार्थियों का मिसिंग डाटा एड के विकल्प में जाकर भरना होगा।

UPSC, BPSC CSE Prelims 2021: प्री परीक्षा पास करने वाली महिला अभ्यर्थियों को बिहार सरकार देगी एक लाख रुपए

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here