स्नातक सत्र 2021-24 के 70 हजार सीटों पर 16 नवंबर को जारी होगी मेरिट लिस्ट, यहाँ पढ़ें लेटेस्ट न्यूज़

BRABU

UG MERIT LIST: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक में रिक्त करीब 70 हजार सीटों को भरने के लिए नए सिरे से पोर्टल खोले जाने के बाद सात हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। वहीं 22 सौ विद्यार्थियों ने कालेज और विषय बदलने का अनुरोध किया है।

15 को कुलपति से अनुमति लेने के बाद उसे संबंधित कालेजों को भेज दिया जाएगा

इन विद्यार्थियों को 16 नवंबर को कालेज आवंटित कर दिया जाएगा। विवि के यूएमआइएस कोआर्डिनेटर प्रो. ललन झा ने बताया कि सूची बनकर तैयार है। 15 को कुलपति से अनुमति लेने के बाद उसे संबंधित कालेजों को भेज दिया जाएगा। 16 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया हो सकेगी।

बिहार यूनिवर्सिटी के वोकेशनल कोर्स की परीक्षा कल से, 14 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी ये परीक्षाएं, यहाँ देखें पूरा कार्यक्रम

1.43 लाख विद्यार्थियों ने पहले आवेदन भी दिया था

UG MERIT LIST: बताया कि संबंधित जिले के विद्यार्थियों को उसी जिले का कालेज आवंटित किया जाएगा ताकि वे वहां नामांकन ले सकें। बता दें कि विवि के 105 कालेजों में डेढ़ लाख से अधिक सीटों के लिए सत्र 2021-24 में नामांकन की प्रक्रिया हुई। करीब 1.43 लाख विद्यार्थियों ने पहले आवेदन भी दिया था, लेकिन तीन बार मेधा सूची जारी करने के बाद भी 80 हजार विद्यार्थियों ने ही दाखिला लिया।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here

बिहार यूनिवर्सिटी में जनवरी में होगा दीक्षांत समारोह, उससे पहले पीजी और स्नातक का आ जाएगा परिणाम, यहाँ देखें पूरी खबर