यूनिवर्सिटी और कॉलेज 12 दिन बाद आज खुलेंगे, नामांकन, परीक्षा, रिजल्ट और डिग्री के लिए परेशान हैं विद्यार्थी

BRABU

बिहार यूनिवर्सिटी के साथ ही सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज सोमवार को 12 दिन बाद खुलेंगे तीन नवंबर से ही दिवाली व छठ की छुट्टी थी, लंबा अवकाश के कारण जहां शिक्षक व कर्मचारी पूरी तरह रिलेक्स मोड में रहे. वहीं, छात्र भविष्य की चिंता को लेकर तनावग्रस्त होते गये. नामांकन, परीक्षा रिजल्ट व डिग्री के लिए हजारों छात्र परेशान हैं, सोमवार को विश्वविद्यालय और कॉलेज खुलेंगे, तो कर्मचारियों पर भी काम का बोझ बढ़ेगा.

डेढ़ साल से अधिक समय तक पदार्थ व परीक्षा ठप रहने के कारण पहले से ही काम का बोझ बढ़ा

यूनिवर्सिटी के अधिकारियों पर प्रशासनिक गतिविधियों को पटरी पर लाने की चुनीती होगी तो शिक्षकों पर शैक्षणिक गतिविधियों को सही करने का जिम्मा रहेगा. कोरोना काल में डेढ़ साल से अधिक समय तक पदार्थ व परीक्षा ठप रहने के कारण पहले से ही काम का बोझ बढ़ा है. ऐसे में एक दिन की छुट्टी से भी काम बढ़ जाता है, जबकि इस बार लगातार 12 दिन तक सभी काम ठप रहे, हालांकि यूनिवर्सिटी की ओर से पहले चार से 11 नवंबर तक ही अवकाश घोषित था. लेकिन, कर्मचारियों की मांग पर तीन 12 व 13 नवंबर को भी अवकाश कर दिया गया.

स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट 3 का परीक्षा फार्म भरने के लिए परेशान रहे विद्यार्थी, यहाँ जाने परीक्षा नियंत्रक ने क्या बताया

स्नातक का नामांकन और क्लास शुरू

करना जरूरी स्नातक सत्र 2021-24 में नामांकन की प्रक्रिया अभी तक चल रही है. इस सत्र की पढ़ाई शुरू करने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी करना भी जरूरी है, अभी तक करीब 80 हजार छात्रों का एडमिशन हुआ है. इस सत्र में 105 कॉलेजों में नामांकन होना है. पहली, दूसरी व तीसरी मेरिट लिस्ट पर नामांकन हो चुका है, हालांकि करीब दो दर्जन निजी कॉलेजों में नामांकन नहीं हुआ है. करीब 70 हजार छात्रों का एडमिशन नहीं हुआ है. इस हफ्ते विधि की ओर से सभी कॉलेजों के लिए छात्रों का आवंटन किया जायेगा वहीं, इसी हफ्ते से कॉलेजों में पार्ट वन की क्लास शुरू करने की भी बात कही जा रही है,

स्नातक पार्ट थर्ड के परीक्षा फॉर्म भरने में हो रही परेशानी, कॉलेज से लेकर साइबर कैफे तक चक्कर लगा रहे छात्र, यहाँ जाने परीक्षा नियंत्रक ने क्या बताया

दूसरे दिन भी नहीं भरा परीक्षा फॉर्म

स्नातक व पीजी सहित कई परीक्षाएं पंडिग है, इस कारण छात्र परेशान है, अभी स्नातक पार्ट वन की वर्ष 2020 की परीक्षा चल रही है. इसके बाद दिसंबर में स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट वर्ड की परीक्षा कराने की तैयारी है. इसके लिए शनिवार से परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया गया है. लेकिन, लगातार दूसरे दिन भी तकनीकी गड़बड़ी के कारण छात्र फॉर्म नहीं भर सके. इसके चलते सोमवार को विश्वविद्यालय व कॉलेजों में छात्रों की भीड़ बढ़ेगी. अन्य परीक्षाओं को लेकर कोई निर्णय नहीं हो सका है, छात्रों का कहना है कि कोर्स पूरा होने के बाद वे परीक्षा का इंतजार कर रहे है, स्नातक पार्ट वन व पार्ट टू की परीक्षाओं को लेकर छात्र इंतजार कर रहे है.

नियमित परीक्षा, रिजल्ट के सत्यापन की होगी भीड़

खुलने के बाद अधिक बोझ परीक्षा विभाग पर बढ़ेगा नियमित परीक्षा, रिजल्ट व सत्यापन के लिए भी भीड़ होगी. मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट का सत्यापन कराया जाना है. इसमें अधिकतर अभ्यर्थियों की डिग्री बिहार विश्वविद्यालय की ही है. ऐसे में सभी जिलों से सत्यापन के लिए परीक्षा विभाग में सर्टिफिकेट भेजे जायेंगे. केवल मुजफ्फरपुर से ही 1300 से अधिक अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट बिहार विश्वविद्यालय का है.

UPSC, BPSC CSE Prelims 2021: प्री परीक्षा पास करने वाली महिला अभ्यर्थियों को बिहार सरकार देगी एक लाख रुपए

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here