स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट 3 का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां से करें ऑनलाईन आवेदन

BRABU TDC PART 3 EXAM FORM 2021: बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा दिसंबर में होगी. इस परीक्षा में 70 हजार से अधिक छात्र शामिल होंगे. इसी महीने परीक्षा केंद्र भी तय कर दिये जायेंगे यूनिवर्सिटी में इसकी तैयारी चल रही है.

कोविड गाइडलाइन को देखते हुए इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ेगी परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि 13 नवंबर से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. 20 नवंबर तक का समय दिया गया है. परीक्षा फॉर्म भरते समय सभी छात्रों को अपना मोबाइल नंबर व इमेल आइडी भी देना होगा क्योंकि एक मोबाइल नंबर व एक इमेल से एक ही प्रपत्र भरा जा सकेग।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया

उन्होंने बताया कि फॉर्म भरने के लिए छात्रों को यूनिवर्सिटी की
वेबसाइट exam.brabuonline.in पर लॉग इन करना होगा। छात्रों को फॉर्म में मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस भी भरना होगा। एक मोबाइल नंबर और एक ही ईमेल से परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा।

सुधार करने की सुविधा भुगतान के समय से 48 घंटे के अंदर तक ही रहेगी

छात्र फॉर्म भरने के बाद उसे डाउनलोड करके जांच लेंगे। अगर कोई गलती हुई तो छात्र खुद उसे सुधार सकते हैं। छात्र के मोबाइल पर ओटीपी जाएगा। उसको डालने के बाद ही सुधार को अपलोड किया जा सकता है। सुधार करने की सुविधा भुगतान के समय से 48 घंटे के अंदर तक ही रहेगी।

पार्ट-3 परीक्षा फर्म भरते समय ये सभी Documents अपने पास रखें: –
1.Aadhar Card
2.Registion Slip
3.Moblie Number
4.Email ID
5.Photo
6.Signature
7.Part1 and Part 2 Marksheet

53600 स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को प्रोत्साहन राशि जनवरी तक, यहाँ जाने कौन कौन से सत्र की छात्राओं को जारी की जाएगी राशि

Instructions for filling up of Examination forms: BRABU TDC PART 3 EXAM FORM 2021

1. छात्र/छात्रा अपना एग्जाम फॉमम भरने के लिए exam.brabuonline.in पर जायेंगे, उसके
बाद Fill New Form के आप्शन को सेिेक्ट करके आगे प्रोसीड करेंगे।
2.छात्र/छात्रा अपनेExam Type, Course, Roll Number/Registration Number, और पपता या माता का
नाम भरकर दिए हुए बटन Search के आप्शन को सेिेक्ट करके आगेप्रोसीड करेंगे।
3.छात्र/छात्रा ददए हुए चेक-बॉक्स पर दटक करते हुए Proceed To Examination Form पर क्लिक
करते हुए आगे प्रोसीड करेंगे ।

4.छात्र/छात्रा का एग्जाम फॉमम पटि पर उनके सम्मखु प्रस्ततु होगा, क्जसमे छात्र/छात्रा अपना पूर विवरण भरकर फॉर्म को SAVE करेंगे।

5.फॉमम को save करने के पश्चात पटि पर फॉमम पेमेंट का पेज ओपन ,होकर छात्र/छात्रा आएगा अपने फॉमम
का पेमेंट चेक करते हुए PAY NOW के बटन पर क्क्िक करके आगे प्रोसीड करेंगे।

6.छात्र/छात्रा के सामनेPayment Gateway का पेज ओपन होगा, इसके बाद छात्र/छात्रा अपने एग्जाम फॉमम काPayment करेंगे।

7. पेमेंट करने के बाद छात्र/छात्रा अपने एग्जाम फॉर्म की हार्ड कॉपी निकाल कर विश्वविध्यालय द्वारा सुनिश्चित तिथि तक अपने सम्बंधित महाविध्यालय में जमा करेंगे!

8. छात्र/छात्रा अपना एडमिट कार्ड निकालने के लिए Exam Portal पर दिए हुए Download Admit Card के आप्शन को सेलेक्ट करेंगे, अपना फॉर्म नंबर और Captcha डालकर Search करेंगे! 10. छात्र छात्रा को अपने एग्जाम फॉर्म का पेमेंट स्टेटस देखने के लिए ExaClick Herem Portal पर दिए हुए किया जायेगा के माध्यम से वेरीफाई करेंगे।

9. छात्र को अपना एग्जाम फॉर्म रीप्रिंट अपने एग्जाम फॉर्म का पेमेंट व अपना फॉर्म नंबर जानने के लिए Exam Portal पर दिए हुए Find /View/Print Form के आप्शन को सेलेक्ट करेंगे ।

Payment Status के आप्शन को सेलेक्ट करके अपना फॉर्म नंबर और Captcha डालकर Search करेंगे | 11. महाविध्यालय अपने सभी छात्र/छात्राओं के फॉर्म को अपने लोगिन जो विश्यविध्यालय द्वारा प्रदान

12. महाविध्यालय से अनुरोध है कि वह फॉर्म तभी वेरीफाई करें जब विद्धयार्थियों का कोई शुल्क बकाया न हो, फॉर्म वेरीफाई होने के पश्चात ही छात्र अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

एक मोबाइल नंबर व इमेल आइडी से एक ही परीक्षार्थी भर सकेंगे फॉर्म , छुट्टी के दौरान भी परीक्षा विभाग शेड्यूल को अंतिम रूप में देना में जुटा

Part 3 परीक्षा शुल्क इस प्रकार से हैं:-

ALL CATEGORY TDC PART-3: REGULAR Rs.
1000/-GEN/BC-II, Rs. 750/- SC/ST/BC-I AND
Rs.900/- FOR EX STUDENT FOR ALL CATEGORY
Thank You

Exam Form Apply Online: CLICK HERE

TDC Part 3 Exam Form Apply Home Page: Click Here

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here