PGDYS के निजीन कर्मचारी द्वारा राज नारायण कॉलेज में हुई छात्रा के साथ छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना.
कॉलेज के कर्मचारी ने 1st सेमेस्टर (PGDYS) की छात्रा के साथ किया मानसिक रूप से खतरनाक व्यवहार
विद्यालय के PGDYS के कर्मचारी द्वारा बाजार में एवं विद्यालय परिसर में छात्रा को परेशान किया जाता है एवं कर्मचारी ने छात्रा के घर पर भाई को फोन कर छात्रा के बारे में अभद्र भाषा और टिप्पण का प्रयोग किया.
जिसके कारण से छात्रा मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं. छात्रा द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर कॉलेज में फॉर्म ना भरने की धामकी भी दी जाति है.
कौशल कुमार को पहले भी सस्पेंड किया गया है
इससे पहले भी छेड़छाड़ मामले में आरोपी कौशल कुमार को सस्पेंड किया जा चुका है। कौशल कुमार को पहले भी कई छात्रों की शिकायत दर्ज कराने पर कॉलेज प्रशासन द्वारा निलंबित किया जा चुका है।
कौशल कुमार अपने अपने बचाव मे
कौशल कुमार का कहना है कि ये सब आरोप झुटा है, छात्रा जो आरोप लगा रही हैं वो सारा- सार गलत है.
छात्रा ने अपनी सुरक्षा को लेकर प्राचार्य को पत्र लिखा
छात्रा ने अपनी सुरक्षा को लेकर प्राचार्य को पत्र लिखा
छात्रा को कालेज आने में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. छात्रा ने अपनी सुरक्षा को लेकर राज नारायण कॉलेज के प्राचार्य को पत्र लिखकर ये सारी बातें बताई हैं. अब देखना यह होगा कि इस मामले में कॉलेज प्रशासन कौन सा कदम उठाया है. क्योंकि इस तरह की घटनाओं पहले भी काफी बार हो चुकी है और कॉलेज प्रशासन ने ऐसी घटनाओं कई बार अनदेखा किया है.
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here