बिहार यूनिवर्सिटी से डिग्री के लिए आवेदन करने पर अब लगेंगे 400 रुपये, यहाँ से करे आवेदन

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से डिग्री के लिए जा रहे आवेदन के शुल्क में एक सौ रुपये कमी की गई है। कुलपति के आदेश से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। कुलसचिव के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि 30 जुलाई को हुई वित्त कमेटी की बैठक के निर्णय के अनुसार विवि की ओर से यह निर्णय लिया गया है।

छात्र-छात्राओं ने विवि के इस फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त किया

अब छात्र छात्राओं को पांच सौ की जगह डिग्री के आवेदन के लिए चार सौ रुपये ही देने होंगे। छात्र-छात्राओं ने विवि के इस फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त किया है। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के केशरीनंदन शर्मा ने कहा कि उन्होंने करीब चार-पांच महीने पूर्व ही डिग्री की फीस कम करने की मांग की थी। सीनेट की बैठक का इसको लेकर विरोध भी किया गया था।

फीस कम करने में पांच महीने लग गए

पहले डिग्री का फीस 200 रुपये था। अचानक से इसे बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया। जब छात्रों ने विरोध किया तो अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी। विरोध के बाद कुलपति ने इसपर विचार करने की बात कही थी। जब इसपर कोई निर्णय नहीं हुआ तो एक सप्ताह पूर्व उन्होंने कुलपति से मिलकर इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया। कुलपति की ओर से कहा गया कि इसपर निर्णय हो गया है। उन्होंने कहा कि कुलपति के आश्वासन के बाद भी फीस कम करने में पांच महीने लग गए।

APPLY ONLINE REQUEST FOR DEGREE CERTIFICATE – CLICK HERE

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here