बिहार यूनिवर्सिटी की पीएचडी मे कोर्स वर्क के दिन से माना जाएगा रजिस्ट्रेशन, कुलपति ने जारी किया निर्देश

BRABU PGRC PhD: बिहार यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय ने गुरुवार को सभी डीन के साथ बैठक की। इसमें 20 और 21 नवंबर को होने वाली PGRC (पोस्ट ग्रेज्युएट रिसर्च काउंसिल) को लेकर चर्चा की गई। बैठक में कुलपति ने निर्देश दिया कि पीएचडी में रजिस्ट्रेशन कोर्स वर्क के दिन से ही माना जाएगा।

यह भी पढ़े: UPSC, BPSC CSE Prelims 2021: प्री परीक्षा पास करने वाली महिला अभ्यर्थियों को बिहार सरकार देगी एक लाख रुपए

बिहार यूनिवर्सिटी पीएचडी पीजी विभाग और अंगीभूत कॉलेज के शिक्षक ही करा सकेंगे। संबद्ध कॉलेजों के शिक्षक पीएचडी नहीं करा सकेंगे। बैठक में तय किया गया कि कोर्स वर्क नहीं करने वाले असम के छात्रों को पीएचडी में रजिस्ट्रेशन नहीं दिया जाएगा।

20 व 21 को PGRC की मीटिंग, 400 से अधिक शोधार्थी के रिसर्च का रास्ता होगा साफ

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च काउंसिल (PGRC) की मीटिंग अब 20 व 21 नवंबर को होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने मंगलवार को नयी तिथि की अधिसूचना जारी कर दी है.

यह भी पढ़े: MKUY Scholarship: इंटर-ग्रेजुएट पास छात्राओं को जल्द मिलने वाले हैं 50 हजार रुपये, इंटर-ग्रेजुएट छात्राएं जरूर कर लें ये काम

PGRC PhD 21 नवंबर को होनेवाली पीजीआरसी में कई विषयों की मंजूरी

20 नवंबर को हामनिटीज, साइंस एवं कॉमर्स संकाय के विषयों की PGRC में मंजूरी मिलेगी. वहीं, 21 नवंबर को होनेवाली पीजीआरसी में सोशल साइंस, मैनेजमेंट एवं एजुकेशन संकाय के विषयों की मंजूरी मिलेगी दोनों दिन की मीटिंग में वर्ष 2019 और इससे पहले जिन छात्र पैट व नेट की परीक्षा पास की है,उनके सिनॉप्सिस पर चर्चा के बाद मंजूरी मिलेगी.

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Daily Bihar News – Click here