BRABU ADMISSION 2021: बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक की खाली 77 हजार सीटों को भरने के लिए फिर से दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यूनिवर्सिटी की ओर से एक हफ्ते में दाखिले के लिए सूची जारी की जाएगी। बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक की एक लाख 56 हजार सीटों में सिर्फ 79 हजार सीटें ही अबतक भरी हैं। पहली मेरिट लिस्ट में 62 हजार, दूसरी में 13 हजार और तीसरी में चार हजार छात्रों ने दाखिला लिया था।
यूनिवर्सिटी के UMIS कॉर्डिनेटर प्रो ललन कुमार झा ने सोमवार को बताया
सीटों को भरने के लिए यूनिवर्सिटी चार बार पोर्टल खोल खोल चुका है। अंतिम बार पोर्टल 30 अक्टूबर को खोला गया था। इसमें 6700 छात्रों ने आवेदन किया था। इन छात्रों का दाखिला अभी नहीं हुआ है। इन छात्रों के दाखिले के लिए मेरिटलिस्ट जारी की जायेगी। बिहार यूनिवर्सिटी के यूएमआइएस कॉर्डिनेटर प्रो ललन कुमार झा ने सोमवार को बताया कि कुलपति से आदेश लेकर दाखिले की प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी।
यूनिवर्सिटी के 101 कॉलेज, पर छात्रों का टोटा :
बिहार विवि के 101 कॉलेजों में इस बार दाखिला होना है। लेकिन इनमें सीटें भरने का संकट है। नये संबद्ध हुए कॉलेजों में छात्रों के दाखिले नहीं हो रहे हैं। विवि की योजना है कि जिन कालेजों में छात्रों के दाखिले नहीं हुए हैं उनमें नये आवेदन करने वाले छात्रों को भेजा जाये। छात्रों के ज्यादा आवेदन इतिहास विषय के लिए आये थे। विवि ने चौथी बार पोर्टल खोलने के बाद निर्देश दिया था कि छात्र इतिहास, भूगोल, जूलॉजी जैसे विषयों में अपना आवेदन नहीं दें । इनमें सीटें भर चुकी हैं।
• एक हफ्ते में दाखिले के लिए जारी की जाएगी
• एक लाख 56 हजार सीटे, 79 हजार ही हुआ दाखिला
दाखिले के लिए 2200 छात्र बदल चुके हैं विषय
दाखिले के लिए 2200 छात्र अपने विषय भी बदल चुके हैं। विवि ने 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक छात्रों को एडिट का विकल्प देकर विषय बदलने को कहा था। इनमें सबसे ज्यादा एक हजार छात्रों ने इतिहास विषय को छोड़ कर दर्शनशास्त्र और दूसरे विषयों में आवेदन किया। हिन्दी में आवेदन करने वाले छात्रों ने भी दाखिले के लिए विषय बदल दिया।
स्नातक सत्र 2021-24 के 70 हजार सीटों पर नवंबर मे जारी होगी मेरिट लिस्ट, यहाँ पढ़ें लेटेस्ट न्यूज़
पोर्टल पर जिले का नाम देने की बन रही योजना
अगले वर्ष से दाखिले में सहूलियत देने के लिए पोर्टल पर जिले का नाम देने की योजना बन रही है। छात्रों के पास विकल्प होगा कि वह किस जिले में नामांकन लेना चाहते हैं। पोर्टल खोलने के बाद जिले का नाम फिर वहां कॉलेज का नाम खुलेगा।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here