BSEB Dummy Admit Card Mobile App: मैट्रिक और इंटर सेकेंड डमी एडमिट कार्ड जारी, यहाँ से करें BSEB मोबाइल एप डाउनलोड

BSEB Dummy Admit Card Mobile App: मैट्रिक और इंटर की वार्षिक परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं के लिए सेकेंड एडमिट कार्ड गया है। अब यह डमी एडमिट कार्ड बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के बीएसईबी मोबाइल एप से भी डाउनलोड किया जा सकता है। बोर्ड की ओर से इसको लेकर निर्देश जारी कर दिया गया है। अब तक छूटे हुए छात्र-छात्राओं की ओर से भरे गए परीक्षा फॉर्म के आधार पर बोर्ड ने यह डमी एडमिट कार्ड जारी किया है। अब मैट्रिक और इंटर के डमी एडमिट कार्ड में सुधार भी किया जा सकेगा।

नीचे BSEB MOBILE APP का है LINK जिसे DOWNLODE होंगे छात्र छात्राओं के सेकेंड Dummy एडमिट कार्ड

इसके लिए बोर्ड ने 8 नवंबर तक की तिथि तय की है। इंटर के डमी एडमिट कार्ड में सुधार के लिए http://secondary biharboardonline.com पर विजिट करना होगा। वही मैट्रिक में सुधार के लिए http://secondary biharboardonline.com पर एक्सेस करना होगा।

छात्र-छात्राओं की ओर से भरे गए फॉर्म के आधार पर एडमिट कार्ड जारी

बिहार बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है कि डमी एडमिट कार्ड में अगर छात्र-छात्राओं के नाम, माता-पिता के नाम, विषय, जन्मतिथि, फोटो, पहचान में कोई त्रुटि है तो इसमें खुद सुधार करने के बाद विद्यार्थी संबंधित संस्थान के प्रधान के माध्यम से कराएंगे।

Bihar Board 12th Exams 2022: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा फॉर्म भरने की आज है अंतिम तिथि, अधिसूचना जारी

डमी एडमिट कार्ड 4 नवंबर तक समिति की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा

BSEB Dummy Admit Card Mobile App: साथ ही बोर्ड ने यह भी जानकारी दी है कि वैसे छात्र जिनका ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म सोमवार-मंगलवार को भरा जाएगा उनके लिए सेकेंड डमी एडमिट कार्ड 4 नवंबर तक समिति की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी ने बताया कि जिले में कई संस्थानों के छात्र-छात्राओं के लिए सेकेंड डमी एडमिट कार्ड जारी होना है।

Downlode BSEB MOBILE APP – CLICK HERE

Correction in dummy admit card of 12th – CLICK HERE

Correction in dummy admit card of 10th – CLICK HERE

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here

BSEB 11th Registration: इंटर सत्र 2021-23 की रजिस्ट्रेशन शुरू, यहाँ जाने कैसे करें ऑनलाइन आवेदन