BSEB 11th Registration: इंटर सत्र 2021-23 की रजिस्ट्रेशन शुरू, यहाँ जाने कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

BSEB 11th Intermediate Registration: इंटर नामांकन के बाद बिहार बोर्ड ने सत्र 2021-23 के इंटर रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी कर दी है। बिहार बोर्ड से OFSS के माध्यम से 11वीं में नामांकित छात्र का ही केवल रजिस्ट्रेशन किया जायेगा।

बोर्ड की मानें तो सभी स्कूल और कॉलेजों द्वारा कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय के लिए दो से आठ नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन डाउनलोड किया जायेगा। आवेदन बिहार बोर्ड वेबसाइट inter23.biharboardonline.com से डाउनलोड करना है।

इसके बाद कॉलेज और स्कूल प्रशासन द्वारा आवेदन फार्म छात्रों को देना है। बोर्ड द्वारा आवेदन फार्म अपलोड कर दिया गया है। स्कूल और कॉलेज द्वारा निर्धारित सीट के अनुसार ही रजिस्ट्रेशन करना है। कॉलेज और स्कूल द्वारा आवेदन की दो प्रति डाउनलोड की जायेगी। एक प्रति कॉलेज या स्कूल के पास रहेगी और दूसरी प्रति विद्यार्थी के पास रहेगी।

BSEB Scholarship : इंटर पास छात्राओं के खाते में जल्द जारी की जाएगी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की राशि, यहाँ जाने जाने कब जारी होगी राशि : Zee Bihar

Important Dates

  • Registration Fom Fill-up Offline starting Date : 02/11/2021
  • Registration Fom Fill-up Offline Last Date: 18/11/2021

ऑनलाइन आवेदन शुल्क :

नियमित कोटि के विद्यार्थी के लिए कुल शुल्क – 485 रुपये

स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थी के लिए कुल शुल्क – 885 रुपये

अन्य बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण नियमित कोटि के विद्यार्थी के लिए कुल शुल्क – 685 रुपये

अन्य बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थी के लिए कुल शुल्क – 1085 रुपये

शिक्षण संस्थानों के प्रधान द्वारा वेबसाइट inter23.biharboardonline.com से रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिनांक 02.11.2021 से 08.11.2021 के बीच Download कर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जायेगा।

BSEB 11th Intermediate Registration: विद्यार्थी आवेदन फॉर्म को भर कर संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान के पास जमा करेंगे, जिसका विद्यालय के अभिलेख से मिलान करने के बाद शिक्षण संस्थान के प्रधान दिनांक 18.11.2021 तक विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरेंगे।

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 में कम्पार्टमेंटल, क्वालीफाईंग, सम्मुनत एवं पूर्ववर्ती कोटि के रूप में सम्मिलित होने वाले रजिस्टर्ड विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया

  • LogIn
  • Form fillup
  • Verification of Student
  • Payment
  • Payment Verification
  • Student List /Filled form of student
  • Logout

BSEB EXAM FORM: तीन तक भरा जाएगा मैट्रिक और इंटर का परीक्षा फॉर्म , बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

बोर्ड की मानें तो हर स्कूल कॉलेज को सात चरण में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी है। इसमें पहला सभी स्कूल और कॉलेज प्रधान को बोर्ड वेबसाइट पर जाकर लॉग-इन करनी है। इसके बाद फार्म भरना है। फार्म भरने के बाद छात्रों से वेरिफिकेशन करना है। इसके बाद ऑनलाइन शुल्क जमा होगा। शुल्क का वेरिफिकेशन होने के बाद सभी छात्रों की सूची को अपलोड करनी होगी। इसके बाद प्रक्रिया खत्म होगी। प्राचार्य अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग-इन करेंगे।

Download Notification- Click Here

Academic Year 2021-2023 Registration Official Website for School/College Click Here

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here