NCC C Certificate Exam 2022 : बिहार-झारखंड के एनसीसी निदेशालय ने एनसीसी सी सर्टिफिकेट के लिए होने वाली परीक्षा पेपर लीक होने के चलते रद्द कर दी है। एनसीसी निदेशालय के सूत्रों के अनुसार, ऐसा पहली बार हुआ है कि पेपर लीक के चलते एनसीसी की परीक्षा रद्द करनी पड़ी हो। एनसीसी सी सर्टिफिकेट की यह परीक्षा अब दोबारा से 11 अप्रैल को कराई जाना संभावित है।
एनसीसी की इस परीक्षा में बिहार-झारखंड के मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पटना, गया और हजारीबाग व रांची ग्रुप से 6 हजार से ज्यादा कैडेट लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे।
30 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया
एनसीसी निदेशालय के अनुसार, 30 मार्च को मुजफ्फरपुर के एनएस कॉलेज में परीक्षा के दौरान पर्चा लीक होने का खुलासा हुआ था। मामले में पेपर लीक करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया है। मुजफ्फरपुर में दो नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।
11 अप्रैल को परीक्षा फिर से कराया जाना संभावित
एनसीसी मुजफ्फरपुर ग्रुप के कमांडर ब्रिगेडियर नेगी ने बताया था कि 11 अप्रैल को परीक्षा फिर से कराया जाना संभावित है। एनसीसी छात्रों को इस संबंध में मोबाइल पर मैसेज भेजकर या ई-मेल आईडी पर सूचना भेजकर जल्द सूचित किया जाएगा। छात्रों को सलाल है कि एनसीसी परीक्षा के संबंध में वे अपने प्रशिक्षण केंद्र से संपर्क करते रहें।
प्रश्नपत्र के लिए पांच हजार रुपये मांगे जा रहे थे
प्राथमिकी में कर्नल ने कहा है कि बुधवार रात 10.54 बजे जब वह सरकारी निवास चक्कर मैदान में थे तभी एक नंबर से वाट्सएप पर मैसज आया। इसमें बताया गया कि एनसीसी-सी सर्टिफिकेट की परीक्षा से संबंधित प्रश्नपत्र किसी डीलर द्वारा डीलिंग की जा रही है। इसमें मुख्य रूप से कुमार आर्मी स्टोर के संस्थापक गुलशन कुमार व एक कैडेट सर्वेश कुमार शामिल हैं।
कुछ कैडेट्स से यह भी पता चला कि करीब 30 की संख्या में एक साथ कुमार आर्मी स्टोर पर कैडेट्स मौजूद हैं। उनसे इस प्रश्नपत्र के लिए पांच हजार रुपये मांगे जा रहे हैैं। इसकी त्वरित सूचना कर्नल ने वरीय पदाधिकारी ब्रिगेडियर राजेश नेगी को रात 10.56 बजे दी। वाट्सएप पर मिला संदेश भी उन्हें भेजा। इसके अलावा ई-मेल पर भी उन्हें जानकारी दी गई। बुधवार को जब लंगट सिंह महाविद्यालय में परीक्षा शुरू हुई तो प्रश्नपत्र मिल गया।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here