CTET 2021 : सीबीएसई की ओर से आयोजित कराई जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (CTET 2021) 16 दिसंबर 2021 से होने को प्रस्तावित है। परीक्षा के लिए मात्र 4 दिन का समय शेष है, ऐसे में सीटीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (CTET Admit Card) न जारी होने से अभ्यर्थी परेशान हैं।
जिस तरह से Admit Card के लिए एक-एक दिन गुजरते जा रहे हैं उससे परीक्षार्थियों के मन आशंका है कि कहीं CTET परीक्षा स्थगित तो नहीं हो जाएगी। एक अभ्यर्थी ने ट्वीट किया, “अगर एग्जाम कैंसल होना है तो भी बता दीजिए। लेकिन आपकी ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, सीटीईटी परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू होनी है। लेकिन आप लोग एडमिट कार्ड जारी करना ही भूल गए। कृपया एडमिट कार्ड जारी करें।”
UGC NET 2021 Answer Key: जल्द जारी होगी UGC NET की Answer Key, यहाँ जानें कैसे करें डाउनलोड
वहीं एक और व्यक्ति ने लिखा , “CBSE अपना ही नियम भूल गया, CBSE ने परीक्षा से 15 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करने का नियम बनाया था। लेकिन वह खुद अब एडमिट कार्ड जारी करना भूल गया।”
@cbseindia29 Agar exam cancel karna ha toh vo bhi bata dijiye but according to your given schedule exam is from 16th December !!! But you guys have forgotten to release admit cards for CTET 2021. Please admit card nikaldo cbse 🥺🙏😭
— Himanshi (@Himanshi1223) December 11, 2021
आपको बता दें कि इस साल CTET के लिए करीब 21 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें सीटीईटी लेवल-1 (कक्षा 1 से 5 तक के लिए) और CTET लेवल -2 (कक्षा 6 से 8 तक) के अभ्यर्थी शामिल हैं। CTET 2021 का रिजल्ट 15 फरवरी 2022 को जारी किया जाना है।
CTET का आयोजन 16 दिसंबर 2021, दिन गुरुवार से 13 जनवरी 2022 तक आयोजित होने को प्रस्तावित है। सीटीईटी का 15वीं संस्करण देश भर में 16 दिसंबर 2021 से 20 भाषाओं में किया जाएगा। इस बार पहली मर्तबा सीटीईटी का आयोजन ऑनलाइन (कंप्यूटर बेस्ड मोड – सीबीटी) लिया जाएगा। अभी तक यह परीक्षा ऑफलाइन मोड से होती थी।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here