BSEB 12th Scholarship बिहार बोर्ड से इंटरमीडिएट 2021 में उत्तीर्ण 50 हजार छात्रों को इस बार राष्ट्रीय छात्रवृत्ति NSP में आवेदन का मौका मिलेगा। जिनको मौका मिलेगा, इसके लिए बिहार बोर्ड द्वारा कट ऑफ भी जारी कर दिया गया है। इसमें इंटरमीडिएट 2021 में उत्तीर्ण 20 परसेंटाइल वाले छात्रों को शामिल किया गया है।
छात्र 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन करें
हर साल सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की तिथि जारी की जाती है। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल यानी NSP खोला जाता है। इस पर जाकर छात्रों को आवेदन करना होता है। आवेदन करने के लिए हर बोर्ड कट ऑफ जारी करता है। इसमें शामिल छात्र ही इस पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की तिथि जारी की जा चुकी है। छात्र 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
तीनों संकाय के छात्रों के लिए मौका
देश के साथ विदेश में चल रही तमाम तरह की छात्रवृत्ति पाने का मौका छात्रों को मिले, इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा यह छात्रवृत्ति शुरू की गयी है। यह छात्रवृत्ति विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय के भी छात्रों के लिए है।
आवेदन के बाद मिलती है जानकारी
जो छात्र इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करते हैं, उन्हें आए दिन छात्रवृत्ति की जानकारी दी जाती है। छात्रों को उनके मोबाइल नंबर या ई-मेल पर जानकारी भेजी जाती है।
बिहार बोर्ड द्वारा जारी कटऑफ
- विज्ञान संकाय कटऑफ
- सामान्य पुरुष 37
- सामान्य महिला 365
- ओबीसी पुरुष 337
- ओबीसी महिला 312
- एससी पुरुष 311
- एससी महिला 325
- एसटी पुरुष 303
- एसटी महिला 303
- वाणिज्य संकाय कटऑफ
- सामान्य पुरुष 331
- सामान्य महिला 338
- ओबीसी पुरुष 357
- ओबीसी महिला 359
- एससी पुरुष 304
- एससी महिला 305
- एसटी पुरुष 304
- एसटी महिला 304
- कला संकाय कटऑफ
- सामान्य पुरुष 300
- सामान्य महिला 346
- ओबीसी पुरुष 342
- ओबीसी महिला 366
- एससी पुरुष 306
- एससी महिला 305
- एसटी पुरुष 303
- एसटी महिला 303
CLICK HERE TO APPLY ONLINE : BSEB Scholarship : BSEB 12th स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन
CSS Scholarship Apply Link: Click Here
BSEB NSP Cut Off List Download: Click Here
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here