BSEB Scholarship : BSEB 12th स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन

BSEB Scholarship : BSEB 12th केंद्रीय मानव संसाधन और विकास मंत्रालय (MHRD), अब के शिक्षा मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली सेंट्रल सेक्टर स्कीम (CSS) स्कॉलरशिप का परिणाम जारी कर दिया गया है। बता दें की College और University में अध्ययन के लिए दी जाने वाली इस स्कॉलरशिप में BSEB के छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है।

स्कॉलरशिप में चयनित छात्र-छात्राओं के नाम की सूची जारी:

BSEB Scholarship : BSEB 12th बिहार बोर्ड यानि BSEB द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर चयनित छात्र-छात्राओं के नाम की सूची जारी कर दी गई है। (लिंक नीचे दिया गया है।) बताते चलें की स्टूडेंट्स, BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करके अपने Name, Roll No. की जांच कर सकते हैं।

बता दें कि 12वीं बोर्ड उत्तीर्ण करने के बाद इस स्कॉलरशिप के तहत छात्र-छात्राओं से Online आवेदन लिए जाते हैं।
वहीं इस स्कॉलरशिप कार्यक्रम में नेशनल बोर्ड समेत राज्य Board के स्टूडेंट्स भी हिस्सा लेते हैं।

BSEB ने कट ऑफ मार्क्स भी जारी किया है:

आपको बता दें कि BSEB ने ऑफिशियल वेबसाइट पर चयनित छात्रों की सूची के अलावा श्रेणी के अनुसार, Cut Off Mark’s भी जारी किया है। (लिंक नीचे दिया गया है।)

BSEB Scholarship : इंटर 2021 पास छात्रों का स्कॉलरशिप लिस्ट जारी, इस लिस्ट में आये छात्रो को मिलेगी छात्रवृत्ति, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

UG की पढ़ाई के लिए प्रति माह 1 हजार राशि और PG की पढ़ाई के लिए 2 हजार प्रति माह

यह स्कॉलरशिप मेधावी स्टूडेंट्स को दी जाती बता दें कि इस स्कॉलरशिप के तहत UG की पढ़ाई के लिए प्रति माह 1 हजार राशि और PG की पढ़ाई के लिए 2 हजार प्रति माह की राशि छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाती है।

यह स्कॉलरशिप मेधावी स्टूडेंट्स को दी जाती है। आम तौर पर, बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के पांच सप्ताह के भीतर इसकी सूची जारी होती है। हालांकि, इस बार COVID-19 महामारी के कारण CBSE और ICSE के नतीजे जारी होने में विलंब हुआ था। इस वजह से इसके परिणाम में भी देरी हुई है ।

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojan: बिहार सरकार स्नातक पास छात्राओं को 50 हजार रुपये, 12 वीं कक्षा पास करने वालों को 25 हजार रुपये देगी , जल्द करें यहाँ से ऑनलाईन आवेदन

30 नवंबर 2021 तक Online अप्लाई कर सकते

BSEB की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार,स्कॉलरशिप के लिए छात्र-छात्राएं NSP की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 30 नवंबर , 2021 तक Online अप्लाई कर सकते हैं। (लिंक नीचे दिया गया है।)

जाने कैसे करें चेक

1. सबसे पहले स्टूडेंट्स, BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।

2. HOME PAGE पर NSP Cut Off and List of Students Year 2021 पर क्लिक करें।

3. अब एक नया पेज ओपन होगा। Name, Roll No., Date of Birth, Category, Stream in 12th.

स्टूडेंट्स भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

CSS Scholarship Apply Link: Click Here

BSEB NSP Cut Off List Download: Click Here

Post Matric Scholarship Bihar: ऑनलाइन आवेदन की तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ी, छात्र-छात्राएं यहाँ से करें अप्लाई

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here