BRABU: स्नातक सत्र 2021-24 के 50% छात्रों का स्नातक पार्ट वन में दाखिला नहीं, तीसरी मेधा सूची कल होगी जारी

BRABU

बिहार यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में यूजी कोर्स में नामांकन के लिए तीसरी मेधा सूची 13 अक्टूबर को जारी होगी। विवि ने छुट्टी के दौरान भी मेरिट लिस्ट जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि, कॉलेज बंद होने के कारण अवकाश के बाद 25 अक्टूबर तक नामांकन लिया जाएगा।

BSEB Scholarship : इंटर 2021 पास छात्रों का स्कॉलरशिप लिस्ट जारी, इस लिस्ट में आये छात्रो को मिलेगी छात्रवृत्ति, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

करीब 8 हजार विद्यार्थियों का नामांकन

स्नातक पार्ट वन में आवेदन करने वाले 50 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राओं का नामांकन नहीं हो सका है। विवि के कॉलेजों में अब भी 82 हजार सीटें खाली हैं, फिर भी 73 हजार छात्र नामांकन के लिए भटक रहे हैं। विवि की मानें तो थर्ड लिस्ट जारी होने के बाद भी 60 हजार से अधिक छात्र नामांकन से वंचित रहेंगे। इनमें पहली मेधा सूची के आधार पर 62 हजार, जबकि दूसरी मेधा सूची के अनुसार करीब 8 हजार विद्यार्थियों का नामांकन लिया गया।

एमबीए के लिए इस सत्र में नहीं होगी प्रवेश परीक्षा

एमबीए व पीजीडीएम में एडमिशन के लिए इस सत्र में प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जायेगी. एलएन मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के रजिस्ट्रार कुमार शरतेंदु शेखर ने बताया कि एआइसीटीइ के निर्देश के अनुसार मेरिट के आधार पर 25 अक्टूबर तक एडमिशन लिया जायेगा. राजभवन से पारित रेगुलेशन में एमबीए में एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन में न्यूनतम अंक 50 फीसदी होना चाहिये.

Post Matric Scholarship Bihar: ऑनलाइन आवेदन की तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ी, छात्र-छात्राएं यहाँ से करें अप्लाई

एआइसीटीइ ने संबंधित संस्थानों को सत्र 2021-22 में मेरिट के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करने को कहा है. एआइसीटीइ के मेंबर सेक्रेटरी प्रो राजीव कुमार की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि यह व्यवस्था आगामी सत्रों के लिए लागू नहीं होगी. केवल सत्र 2021-22 के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा क्वालिफाइंग एग्जामिनेशन में प्राप्त अंकों के आधार पर एडमिशन लिया जायेगा.

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojan: बिहार सरकार स्नातक पास छात्राओं को 50 हजार रुपये, 12 वीं कक्षा पास करने वालों को 25 हजार रुपये देगी , जल्द करें यहाँ से ऑनलाईन आवेदन

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here

Post Matric Scholarship Bihar: ऑनलाइन आवेदन की तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ी, छात्र-छात्राएं यहाँ से करें अप्लाई