बिहार विधान सभा सचिवालय में कोरोना का संक्रमण पहले से और ज्यादा बढ़ गया है. विधानसभा के 19 कम्चारी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के दो स्टाफ भी पॉजिटिव पाए गए हैं.
बढ़ती कोरोना संक्रमण के बीच विधानसभा सचिवालय में कर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने पर विजय कुमार सिन्हा ने चिंता जताई है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि मौजूदा हालात बेहद भयावह है और लोगों का सही तरीके से इलाज नहीं हो पा रहा है. केवल सरकार के ऊपर जवाबदेही देकर हम बैठ नहीं सकते. यह ऐसा वक्त है जब सब को एक दूसरे की मदद करनी होगी. कैसे स्वास्थ्य व्यवस्था और बेहतर इलाज मुहैया हो सके इसके लिए प्रयास करना होगा।
सचिवालय में कोरोना का जबरदस्त संक्रमण, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग सील
राजधानी पटना में कोरोना का जबरदस्त संक्रमण देखने को मिल रहा है. पटना सचिवालय स्थित राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के दफ्तर में संक्रमण फैला है, जिसके बाद विभाग के दफ्तर को सील कर दिया गया है.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के 4 कर्मचारियों के साथ साथ संयुक्त सचिव स्तर के एक अधिकारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद आनन-फानन में विभाग का दफ्तर सील कर दिया गया है. अब यहां सैनिटाइजेशन का काम कराया जाएगा. जो कर्मचारी इस विभाग में काम करते हैं, उन्हें आइसोलेशन में जाने के लिए कह दिया गया है.
स्नातक में नामांकन को ऑनलाइन – आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू यहाँ से करें APPLY
Telegram group – Click here
Facebook group – Click here
Bihar University info – Click here