BPSC 67th Prelims Exam 2022 : बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी ) ने 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के उन 1095 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की है जिनके आवेदन अधिक उम्र, कम उम्र व एक से अधिक आवेदन के चलते खारिज कर दिए गए हैं।
उम्र सीमा संबंधी नियम का उल्लंघन करने के चलते रिजेक्ट
इनमें 1029 आवेदकों के आवेदन न्यूनतम उम्र/अधिकतम उम्र सीमा संबंधी नियम का उल्लंघन करने के चलते रिजेक्ट किए। आयोग ने कहा है कि आयु की कटऑफ डेट 1 अगस्त 2021 निर्धारित की गई थी। जबकि शेष 66 उम्मीदवारों के आवेदन एक से अधिक आवेदन करने के चलते खारिज किए गए जो कि विज्ञापन शर्तों का उल्लंघन हैं। इन 66 अभ्यर्थियों के 132 आवेदन आए थे।
यह भी पढ़े: Bihar University Recruitment: बिहार के विश्वविद्यालयों में कर्मियों के खाली पदों पर निकली बम्पर बहाली
उम्मीदवारी खारिज किए जाने को लेकर अगर किसी उम्मीदवार को कोई आपत्ति है तो वह साक्ष्य/ प्रमाण के साथ 18 अप्रैल 2022 तक आयोग को bpscpat-bih@nic.in पर ईमेल कर सकता है।
यहाँ देखें किन आवेदकों के रद्द हुए हैं आवेदन : अधिक व कम आयु के कारण खारिज आवेदन की लिस्ट
एक से अधिक आवेदन के कारण खारिज आवेदन की लिस्ट
बीपीएससी 67वीं परीक्षा में लगभग 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे
बिहार लोक सेवा आयोग 67वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा 8 मई का आयोजित होने जा रही है। पहले यह 7 मई को होनी थी लेकिन इसमें सीबीएसई परीक्षाओं की वजह से इसकी डेट एक आगे खिसकाई गई है। बीपीएससी 67वीं परीक्षा में लगभग 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या करीब 1.82 लाख है।
Click here For BPSC 67th Prelims exam Application Canceled :- CLICK HERE
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here