BPSC 67th Exam Date : जल्द घोषित होगी नई बीपीएससी 67वीं पीटी की नई तिथि, यहाँ जाने आयोग क्या कहा

BPSC 67th Exam New Date : BPSC 67वीं पीलिम्स परीक्षा के अभ्यर्थी अब बेसब्री से नई एग्जाम का इंतजार कर रहे हैं। 8 मई को पेपर लीक होने के चलते BPSC 67वीं पीटी परीक्षा रद्द कर दी गई थी। अभ्यर्थियों की मांग है कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) जल्द से जल्द नई डेट का ऐलान करे।

UPSC के तौर तरीके अपनाने की तैयारी

आयोग के परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने कुछ दिनों पहले कहा था कि नई तिथि अभी तय नहीं की गई है। इस परीक्षा को कराने के पहले आयोग पूरी तैयारी बेहतर तरीके से करेगी। इसके बाद परीक्षा की तिथि निर्धारित की जाएगी। इस परीक्षा में अब कई स्तरों पर कार्य होना है। आगे की परीक्षाओं में UPSC के तौर तरीके अपनाने की तैयारी है।

अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र बदले जा सकते

अभी तक आयोग ने यह भी साफ नहीं किया है कि अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पहले वाले ही रहेंगे या नए जारी होंगे। वैसे अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र बदले जा सकते हैं। ऐसे में नए एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं। 

BRO Recruitment 2022: बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन में 10 वीं, 12 वीं पास उम्मीदवारों के लिए निकली भर्ती, यहाँ से डाउनलोड करें आवेदन फॉर्म

अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया

(BPSC) की 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (PT) का प्रश्नपत्र वायरल होने के मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

BPSC की सहायक अभियंता परीक्षा स्थगित

बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता असैनिक 2020 की लिखित परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है। सहायक अभियंता असैनिक की परीक्षा 12 एवं 13 जून को आयोजित होनी थी। इस परीक्षा के लिए नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। 

BPSC 67th Pre Exam 2022 : BPSC प्रश्नपत्र लीक मामले में सॉल्वर गिरफ्तार

BPSC 67th Pre Exam 2022 : बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में एसआईटी ने पटना के कदमकुआं की लंगरटोली गली से शुक्रवार को सॉल्वर अमित कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। वह मूल रूप से मधेपुरा के सुखासन का रहने वाला है। पेपर लीक मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

BPSC 67th Pre Exam 2022 सभी अपडेट के लिए Join करें

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

Patna University Admissions 2022: पटना यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, यहाँ से करें UG और PG में ऑनलाइन आवेदन