बिहार यूनिवर्सिटी में अब परीक्षा के रोल नंबर के साथ कॉलेज और विषय के कोड भी जुड़े रहेंगे। परीक्षा फॉर्म भरने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यह फैसला लिया है।
छात्र ने गलत विषय भी भर दिया है तो उसे सुधारा जा सकेगा
यूनिवर्सिटी का कहना है कि रोल नंबर के साथ कॉलेज और विषय का कोड होने से पता चल जायेगा कि छात्र किस कॉलेज का है। इससे अगर छात्र ने गलत विषय भी भर दिया है तो उसे सुधारा जा सकेगा।
यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया
बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि रोल नंबर 11 अंकों का होगा, इसमें सभी न्यूमेरिक डिजिट होंगे। इसमें अंग्रेजी के अल्फाबेट का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा।
परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि इस बार पार्ट वन में छात्रों को जो रोल नंबर दिया गया था उसमें अल्फाबेट का भी इस्तेमाल किया गया था जिससे छात्रों को फॉर्म भरने में दिक्कत हो गयी थी। कुछ छात्रों के एडमिट कार्ड में गलत विषय भी चढ़ गये थे।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here