बिहार यूनिवर्सिटी के स्नातक पार्ट 1 और 2 क्लीयर होने पर ही भर सकेंगे पार्ट 3 का परीक्षा फॉर्म, अधिसूचना जारी देखे डिटेल्स

BRABU zeebihar

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के स्नातक पार्ट थर्ड परीक्षा 2021 में वही छात्र शामिल हो सकेंगे, जिनका पार्ट वन और टू का रिजल्ट क्लीयर है. प्रमोटेड या पेंडिंग रिजल्ट वाले छात्रों को परीक्षा में शामिल नहीं किया जायेगा. यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि सत्र 2018-21 के पार्ट टू में प्रमोटेड छात्र सत्र 2019-22 के छात्रों के साथ पार्ट टू की परीक्षा देंगे. इसमें सफल होने के बाद सत्र 2019-22 के साथ परीक्षा 2022 में शामिल होंगे।

छात्र लगातार कॉलेज व विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे

स्नातक पार्ट थर्ड परीक्षा 2021 को लेकर परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है. विवि की ओर से 25 नवंबर तक का समय दिया गया है. तीन सत्र के पेंडिंग व प्रमोटेड छात्र परीक्षा फॉर्म भरने से अबतक वंचित हैं, जो लगातार कॉलेज व विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।

स्नातक सत्र 2021-24 में नामांकन के लिए तीन दिनों के लिए फिर से खुला पोर्टल, यहाँ से करें आवेदन

2016-19, 2017-2020, 2018-21 के छात्र-छात्राओं का फॉर्म भराया जाएगा। लेकिन, पार्ट वन व टू उत्तीर्ण होने चाहिए। उधर, सातक सत्र 2018-21 के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र पेंडिंग और प्रमोटेड परिणाम में सुधार को लेकर यूनिवर्सिटी पहुंचे और परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात की।

बिहार यूनिवर्सिटी स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट 3 के प्रमोटेड छात्रों ने किया यूनिवर्सिटी में हंगामा, जाने पूरा मामला

यूनिवर्सिटी की लापरवाही के कारण फार्म भरने से वंचित

छात्रों ने कहा कि तृतीय वर्ष की परीक्षा के लिए 25 तक तिथि निर्धारित है, लेकिन सैकड़ों की संख्या में ऐसे विद्यार्थी हैं जिनका परिणाम पेंडिंग हैं। ऐसे में छात्र यूनिवर्सिटी की लापरवाही के कारण फार्म भरने से वंचित हो जाएंगे।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here