मार्च में आयेगा इंटर-मैट्रिक का रिजल्ट

तैयारी. बिहार बोर्ड एग्जाम 2021′ नाम से वाट्सएप ग्रुप बनाया मार्च में आयेगा रिजल्ट

IMG 20210125 114329 091
मार्च में आयेगा इंटर-मैट्रिक का रिजल्ट

बिहार बोर्ड: मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का परीक्षाफल मार्च-अप्रैल मेंमार्च में आयेगा रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. इंटर का परीक्षाफल 20 मार्च के बाद जारी होने की संभावना है. वहीं, मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट भी मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा. परीक्षाफल जल्द जारी हो इसके लिए बोर्ड ने सभी स्कूलों से प्रैक्टिकल का रिजल्ट 25 जनवरी तक ही मांग लिया था. मूल्यांकन में लगाये गये शिक्षकों का प्रोविजनल लेटर भी जारी किया गया है, ताकि परीक्षा समाप्त होने के तुरंत बाद मूल्यांकन शुरू कर दिया जाये. माध्यमिक परीक्षा नियंत्रक ने मैट्रिक परीक्षा के लिए जारी दिशा निर्देश पुस्तिका में मार्च-अप्रैल में रिजल्ट निकालने की बात कही है.

2021 परीक्षा के लिए अलग से बनाया गया पोर्टल:

परीक्षा के सफल संचालन और सूचनाओं एवं संवाद के त्वरित संचरण एवं आदान प्रदान के लिए’ बिहार बोर्ड एग्जाम 2021 नाम से वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें सभी जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे. इसके साथ ही इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 के संचालन के दौरान समिति द्वारा अलग से बनाये गये पोर्टल पर केंद्रावीक्षकों से प्राप्त समस्याओं का निराकरण भी किया जायेगा.

IMG 20210125 114324 742
2021 परीक्षा के लिए अलग से बनाया गया पोर्टल:

कदाचार करते पकड़े जाने पर दोहजार का जुर्माना : परीक्षा में कदाचार में पकड़े जाने पर परीक्षार्थी को परीक्षा से

निष्कासित कर दिया जायेगा. इसके साथ ही उन्हें दो हजार रुपये तक जुर्माना अथवा छह माह की कैद की

सजा या दोनों दंड मिल सकता है. यह सूचना प्रत्येक परीक्षा कक्ष में ब्लैक बोर्ड पर परीक्षा शुरू होने के

समय रोज लिखी जायेगी व समय-समय पर इसकी घोषणा भी करते रहना है .

Download admit card : click here

जल्दभेज देंगोपनीयसामग्री मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 का इंटरनेट व प्रैक्टिकल परीक्षा 22 जनवरी को

समाप्त हो गयी थी. सभी स्कूलों को 25 जनवरी तकगोपनीय सामग्रियों को जमा करना था.अब बोरड ने कहा है कि पूर्णिया, मुंगेर भागलपुर प्रमंडल के जिले 29 से 30 जनवरी, कोशी, तिरहुत व दरभंगा के अंतर्गत आने वाले जिले 30 से 31 जनवरी और पटना, गया व सारण के अंतर्गत आने वाले जिले 31 जनवरी से एक फरवरी तक विशेष दूत के माध्यम से भेज दें.

Bseb official noticed:- click here

परीक्षाको लेकर आज होगी समीक्षा बैठक: पटना. इंटर वमैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 के सफल संचालन एवं विधि व्यवस्था की समीक्षा गुरुवार को की जायेगी. समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुवार शाम 5 30 बजे से शुरू होगी. इसमें मुख्य सचिव भाग लेंगे. बैठक में सभी जिला पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक में परीक्षा केंद्रों परशाति व्यवस्था सुनिश्चित करने, परीक्षा में कदाचार कीरोकथामतथा परीक्षा के सफल व शांतिपूर्ण संचालन के लिए की गयी सभी तैयारी तथा विधि-व्यवस्था की समीक्षा मुख्यसचिव करेंगे. सभी जिला पदाधिकारी ब्रीफिंग के लिए एनआइसी के माध्यम सेवीडियो कॉन्फ्रेसिग में अनिवार्य रूप से भाग लेंगे.

BIHAR university- click here