डीएलएड रिजल्ट से असंतुष्ट अभ्यर्थी स्क्रूटनी के लिए आज से करें आवेदन

मुजफ्फरपुर. बिहार विद्यालय परीक्षा Bihar university exam
समिति ने डीएलएड फेस टू फेस सत्र 2019-21 के प्रथम वर्ष व 2018 20 के द्वितीय वर्ष के रिजल्ट से

असंतुष्ट अभ्यर्थियों को स्क्रूटनी का अवसर दिया है. ऑनलाइन आवेदन करना है. Click here

इसके लिए बोर्ड की वेबसाइट पर नौ फरवरी से लिंक खुलेगा. आवेदन की अंतिम तिथि 18 फरवरी निर्धारित

की गयी है. एक विषय के लिए स्क्रूटनी का शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है. Click here

बोर्ड ने प्रथम वर्ष की परीक्षा दो से आठ दिसंबर 2020 तक ली थी, जबकि दूसरे वर्ष की परीक्षा 10 से 14

दिसंबर तक हुई थी. Bihar university exam

इसका रिजल्ट तीन फरवरी को घोषित किया गया. बोर्ड की ओर से परीक्षा और रिजल्ट में पूरी पारदर्शिता के

दावों के बावजूद अभ्यर्थियों ने मूल्यांकन में गड़बड़ी के आरोप लगाए, इस पर बोर्ड ने उन्हें स्क्रूटनी कराने का अवसर दिया है.

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की ओर से स्क्रूटनी को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया गया है, कहा है कि

अभ्यर्थी जिस विषय के मार्क्स से असंतुष्ट हैं, उसके लिए स्क्रूटनी का आवेदन कर सकते हैं. Click here

बोर्ड ने 2014-16, 2015-17 और 2016-18 सत्र की परीक्षा एक साथ ली थी। परीक्षा 27 अक्टूबर से दो

नवंबर, 2018 तक ली गई थी।

इसमें 16 हजार 665 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 15 हजार 291 उत्तीर्ण हुए हैं। 74 परीक्षा में अनुपस्थित थे।

वहीं चार को कदाचार करने के कारण निष्कासित किया गया। ज्ञात हो कि इसमें एनसीटीई से मान्यता प्राप्त और बिहार बोर्ड से संबद्धता प्राप्त राजकीय, अराजकीय, डायट और प्राथमिक शिक्षण-प्रशिक्षण महाविद्यालयों के डीएलएड के परीक्षार्थी इसमें शामिल हुए थे। . Click here