डीएलएड की विशेष परीक्षा छह अप्रैल से होगी

मुजफ्फरपुर, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा डीएलएड की विशेष परीक्षा छह से 10 अप्रैल तक होगी. समिति ने कार्यक्रम जारी कर दिया है. अभ्यर्थियों को डमी एडमिट कार्ड आठ फरवरी से बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.

18 फरवरी तक संबंधित कॉलेज के प्राचार्य बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर छात्रों को उपलब्ध करायेंगे. डमी एडमिट कार्ड में किसी तरह की त्रुटि होने पर प्राचार्य सुधार कर उपलब्ध करायेंगे. वर्ष 2019 में अनुपस्थित या अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए यह विशेष परीक्षा करायी जा रही है. Click here

◆ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा डी०एल०एड० (विशेष) परीक्षा का आयोजन दिनांक 06.04.2021 से 10.04.2021 तक निर्धारित किया गया है।

◆ इसके लिए परीक्षा फॉर्म भरे हुए परीक्षार्थियों का Dummy Admit Card वेबसाइट www.secondary.biharboardonline.com पर दिनांक 08.02.2021 से 18.02.2021 तक

उपलब्ध रहेगा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार डीएलएड स्पेशल एग्जाम 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है।

बिहार बोर्ड डीएलएड विशेष परीक्षा 2021 में 6 अप्रैल से शुरू होगी और 10 अप्रैल 2021 तक आयोजित

की जाएगी। d. Eled examination Bihar university

जिन उम्मीदवारों ने बिहार डीएलएड स्पेशल परीक्षा 2021 के लिए आवेदन किया है, वह बिहार डीएलएड

टाइम टेबल 2021 से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बिहार बोर्ड ने click here