वर्ष 2021 में इंटरमीडिएट पास अविवाहित लगभग 4 लाख छात्राओं के खाते 400 करोड़ की राशि दो दिनों में चली जाएगी। इस साल प्रथम श्रेणी में मैट्रिक उत्तीर्ण सभी वर्ग की 1,65,591 छात्राओं के खाते में 10-10 हजार की दर से 165 करोड़ 59 लाख 10 हजार रुपए भी दो दिनों में चले जाएंगे। राज्य के 1.78 करोड़ स्कूली बच्चों को पोशाक, छात्रवृति, साइकिल सहित विभिन्न योजनाओं की राशि इस माह के अंततक मिल जाएगी।
9वीं कक्षा के लगभग 16 लाख छात्र-छात्राओं के साथ ही विभिन्न वर्ग के पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग बच्चों के पोशाक की राशि के लिए शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग 700 करोड़ से अधिक राशि मांगी है।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत बालिका ( इंटरमीडिएट) प्रोत्साहन योजना के तहत सभी अविवाहित उत्तीर्ण छात्राओं के खाते में 10-10 हजार रुपए भेजे जाएंगे। 2021 इंटरमीडिएट परीक्षा में 6,43,678 छात्राएं शामिल हुई थीं। इनमें सभी संकायों में 5,18,591 छात्राएं उत्तीर्ण हुई। एक अप्रैल 2021 के बाद रिजल्ट आता तो प्रत्येक पास अविवाहित छात्रा को 15 हजार की दर से प्रोत्साहन राशि मिलती। इस साल मैट्रिक की परीक्षा में 8,24,893 छात्राएं शामिल हुई। इनमें 1,65,591 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई।
मैट्रिक प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण सभी वर्ग की 1.65 लाख छात्राओं के खाते में जाएगी राशि
मार्च क्लोजिंग के कारण राशि निकासी में हुई देर
मार्च क्लोजिंग के कारण राशि निकासी में देर हुई थी। फिर कोरोना के कारण भी कार्य प्रभावित हुए पिछले साल कोरोना के कारण स्कूल बंद रहने से 75 प्रतिशत कक्षा
में बच्चों की अनिवार्यता शिक्षा विभाग ने समाप्त कर दी है। इस योजना की राशि मेधासॉफ्ट के माध्यम से सीधे छात्र-छात्राओं के खाते में भेजनी है। स्कूलों के प्रधानाचार्य और संबंधित शिक्षा अधिकारियों से बच्चों का मेधासॉफ्ट में एप्रूवल भी ले लिया गया है। मेधासॉफ्ट में अंकित सभी बच्चों को योजनाओं की राशि दी जाएगी। कक्षा एक से आठ के बच्चों के लिए एप्रूवल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और हाईस्कूल के बच्चों का एप्रूवल डीपीओ (माध्यमिक) से लिया गया है।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here