RN COLLEGE HAJIPUR : भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 135वीं जयंती पर आरएन कॉलेज में वेबिनार का हुआ आयोजन

RN COLLEGE HAJIPUR

RN COLLEGE HAJIPUR : राष्ट्रीय गणित दिवस पर स्थानीय राज नारायण कॉलेज के गणित विभाग ने आईक्यूएसी के सहयोग से भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 135वीं जयंती के अंतर्गत कुंभकोणम से कैम्ब्रिजः कुछ गणितीय पहेलियाँ शीर्षक से वेबिनार का आयोजन किया गया। Webinar organized at RN College

यह ख़बर मिलते ही सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर

मुख्य वक्ता के गणित विभाग, आईआईटी पटना के प्रोफेसर डॉ. एके वर्मा

वेबिनार में मुख्य वक्ता के गणित विभाग, आईआईटी पटना के प्रोफेसर डॉ. एके वर्मा के अतिरिक्त कॉलेज के विज्ञान संकाय के शिक्षकगण, गणित के स्नातकोत्तर छात्रगण व पीएचडी स्कॉलर, तथा स्थानीय डीसी कॉलेज के डॉ. विपुल कुमार बरनवाल ने वेबिनार की चर्चा और विचार विमर्श में भाग लिया। RN COLLEGE HAJIPUR

आईआईटी पटना के प्रोफेसर डॉ. एके वर्मा कहा

आईआईटी पटना के प्रोफेसर डॉ. एके वर्मा ने श्रीनिवास रामानुजन की विलक्षण प्रतिभा का उल्लेख करते हुए उनके एनालिटिकल थियरी ऑफ नंबर, इलिप्टिक फंक्शन, कांटिन्यूड फ्रैक्शनस, इनफाइनाइट सीरीज आदि की व्याख्या की।

RN COLLEGE HAJIPUR : श्रीनिवास रामानुजन की 135वीं जयंती पर आरएन कॉलेज में वेबिनार का हुआ आयोजन

उन्होंने प्रोफेसर जीएच हार्डी और श्रीनिवास रामानुजन के बीच अद्वितीय शिक्षक-शिष्य संबंध का वर्णन करते हुए कहा कि एक शिक्षक को हमेशा अपने छात्रों को सीखने की प्रक्रिया में त्रुटियां करने की अनुमति देनी चाहिए। 135th birth anniversary of Indian Mathematician Srinivasa Ramanujan

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रवि कुमार सिन्हा ने बताया

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में RN COLLEGE HAJIPUR के प्राचार्य डॉ. रवि कुमार सिन्हा ने कहा कि कि घोर गरीबी और प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद रामानुजन ने अपने अंदर सूक्ष्म और अनंत भिन्नात्मक संख्याओं के अध्ययन के लिए जुनून की आग को जीवित रखा।

उनके मेन्टर व शिक्षक जीएच हार्डी भी समान रूप से संवेदनशील थे। रामानुजन एक प्रतिभाशाली व्यक्ति थे, और एक सच्चे गुरु की तरह उन्होंने रामानुजन की प्रतिभा को विश्व पटल पर लाने के लिए हर संभव सहायता और प्रयास किया।

ये भी पढ़ें BRABU TDC Part-3 Exam Centre List : स्नातक पार्ट-3 परीक्षा के केंद्रों की सूची जारी, यहाँ देखे किस कॉलेज में है आपका सेंटर, ऑफिशियल नोटिस जारी

सत्र का संचालन करते हुए नायब नियाजी

सत्र का संचालन करते हुए नायब नियाजी और सत्र अध्यक्ष रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार, विषय विशेषज्ञ डीसी कॉलेज में गणित के सहायक प्राध्यापक डॉ. विपुल कुमार बरनवाल के दिशानिर्देश में स्कॉलर और छात्रों ने शोधपत्र प्रस्तुत किए।

गणित विभागाध्यक्ष डॉ. जेपी त्रिपाठी ने कहा

वेबिनार के संयोजक व गणित विभागाध्यक्ष डॉ. जेपी त्रिपाठी ने कहा कि यह कार्यक्रम ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाना तय था, लेकिन नगर पालिका चुनाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा कैंपस के अधिग्रहण के कारण कार्यक्रम को ऑनलाइन वेबिनार में बदल दिया गया। RN COLLEGE HAJIPUR

ये भी पढ़ें BRABU PG 4th Semester Exam Schedule 2019-21 : बड़ी खबर! 29 दिसंबर से शुरू होगी पीजी सत्र 2019-21 के 4th सेमेस्टर की परीक्षा, परीक्षा शेड्यूल और परीक्षा केंद्र जारी, यहां देखे…

स्कॉलर और छात्रों ने शोधपत्र प्रस्तुत किए

पीएचडी स्कॉलर अमित कुमार नंदन, धर्मेंद्र कुमार, समेत RN COLLEGE HAJIPUR के गणित विषय के छात्र रवि कुमार झा, नायब नियाजी, शुभम कुमार, सोनू कुमार, बाल्मीकि कुमार, कौशल आर्या, अविनाश कुमार, श्वेता कुमारी, चांदनी कुमारी, निधि कुमारी, प्रीति कुमारी, चंदन कुमार, सूरज कुमार, निर्भय कुमार, शशांक कु. ,वंदना कुमारी, शशि कुमार, गौतम कुमार, लालबाबू कुमार आदि शामिल थे।

IMG 20221223 WA0015
RN COLLEGE HAJIPUR – स्कॉलर और छात्रों ने शोधपत्र प्रस्तुत किए।

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे  बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ  प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

बिहार यूनिवर्सिटी से जुड़ी सभी अपडेट पाने के लिए ज्वाइन करें

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟

Join WhatsApp – Click Here