Stock Market Courses: भारतीय शेयर बाजार वर्तमान में संपूर्ण विश्व में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। यही कारण है कि न सिर्फ निवेशक बल्कि कॅरियर की तलाश में लगे युवा भी शेयर बाजार की ओर आकर्षित हो रहे हैं। अभी कुछ समय पहले तक यह महानगरों में कुछ सम्भ्रात लोगों सीमित था लेकिन अब यह छोटे शहरों, कस्बों में भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। चूंकि अभी भी हमारे देश में महज 5-6 प्रतिशत लोगों का ही डिमेट अकाउन्ट है और आम लोग भी स्टॉक मॉर्केट से जुड़ रहे हैं।
अतः आने वाले समय में कॅरियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं। कॅरियर के लिहाज से देखा जाय तो वो गवा इस क्षेत्र में बेहतर भविष्य बना सकते हैं जो तेजतर्रार, शीघ्र निर्णय लेने की क्षमता तथा ग्राहकों से डील करने में माहिर यदि शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो वाणिज्य, अर्थशास्त्र एवं गणित के छात्रों के लिए यह एक बेहतरीन क्षेत्र है। लेकिन इसका यह कतई मतलब नहीं है कि अन्य विषयों के विद्यार्थियों के लिए शेयर बाजार बढ़िया विकल्प नहीं है।
यहां से कर सकते हैं कोर्स प्रमुख संस्थान:
1. द बम्बई स्टॉक एक्सचेंज ट्रेडिंग इंस्टीट्यूट
2. दिल्ली विश्वविद्यालय
3. यूटीआइ इंस्टीट्यूट ऑफ कैपिल मार्केट
4. पुणे विश्वविद्यालय, पुणे
5. द इंस्टीट्यूट ऑफ कैपिटल मार्केट डेवलपमेंट, नई दिल्ली।
Stock Market Courses: कोर्स
1. चार्टर्ड फाइनांशियल एनालिस्ट (CFA)
2. फाइनेंशिय रिक्स मैनेजमेंट (FRM)
3. मास्टर इन फाइनास
4. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सर्टिफिकेट
5. पोस्ट ग्रेजुटए डिप्लोमा इन कैपिटल मार्केट 6. सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन कैपिटल मार्केट
UPSC Recruitment 2021: UPSC ने निकाली फैकल्टी और ट्यूटर के पदों पर वैकेंसी, यहाँ से करें आवेदन
कुछ परीक्षाएं
1. इक्विटी डेरिनेटिब्स सर्टिफिकेशन एग्जामिनेशन
2. सिक्योरिटी ऑपरेशन एवं रिस्क मैनेजमेंट
3. इक्विटी सेल्स सर्टिफिकेशन एग्जामिनेशन
4. रिसर्च एनालिस्ट सर्टिफिकेशन एग्जामिनेशन
5. कॉकोडिरी डेरी नेटिक्स सर्टिफिकेशन एग्जामिनेशन
6. फाइनेंशियल एजुकेशन सर्टिफिकेशन एग्जामिनेशन
7. करेसी डेटिकेटिक्स सर्टिफिकेशन एग्जामिनेशन
8 डेयोजिस्टी ऑपरेशन सर्टिफिकेशन एग्जामिनेशन
हर महीने कमा सकते हैं हजारों रुपए
कॉरपोरेट शेयर ब्रोकर बड़े पैमाने पर डॉलर एवं रिलेशनशिप मैनेजर की नियुक्ति करते हैं। जो उम्मीदवार आफिस में ही बैठकर काम करना चाहते हो वो डीलर की नौकरी कर 20-25 हजार रुपए प्रति माह कमा सकते हैं। रिलेशनशिप मैनेजमेंट ग्राहकों को शेयर मार्केट में होने वाले लाभ के बारे में बताते हैं और उनका डिमेट अकाउंट खोलवाने का काम करते हैं। एक रिलेशनशिप मैनेजर की आमदनी 40-50 हजार या उससे भी अधिक होती है।
RRB NTPC Result 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द जारी कर सकता है RRB NTPC CBT-1 के नतीजे ?
दिलचस्पी रिसर्च से संबंधित कार्य में है तो वो रिसर्व एनालिस्ट के पद पर कार्य कर आरंभिक
उपरोक्त परीक्षाओं को उत्तीर्ण करके शेयर बाजार के विभिन्न सेग्मेंट जैसे- इक्विटी, फ्यूचर एण्ड ऑप्शन करेंसी, कमोडिटी आदि में नौकरी प्राप्त कॅरियर बनाया जा सकता है। यूं तो अपनी योग्यता एवं अभिरूनि के मुताबिक कार्य चयन करने की भी गुंजाइश है। अगर किन्ही की दिलचस्पी रिसर्च से संबंधित कार्य में है तो वो रिसर्व एनालिस्ट के पद पर कार्य कर आरंभिक दिनों में ही 30-40 हजार प्रति माह की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here