पटना विश्वविद्यालय में बीए के लिए नौ मेधा सूची जारी करने के बाद भी सीटें नहीं भर सकी। विश्वविद्यालय की ओर से पहली बार केन्द्रीयकृत तरीके से नामांकन लिया गया। बीकॉम में आठ मेधा सूची जारी की गई। इसमें में भी कुछ सीटें बची रह गई। इसके अलावा वोकेशनल कोर्स बीसीए और बीबीए में भी पटना कॉलेज और बीएन कॉलेज में कुछ सीटें बची रह गई हैं। विश्वविद्यालय के अनुसार जो सीटें बची हैं इन्हें अब डीरिजर्व (कोटे से बाहर) किया जाएगा। ज्यादातर सीटें एससी व ईडब्ल्यूएस कोटे में बची हैं। Patna University बची हुए

• बीए, बीसीए व बीबीए में अलग- अलग कोटे में बची है सीटें
• बची हुई सीटों पर कॉलेज सीधे ले सकेंगे नामांकन

पटना विश्वविद्यालय में बीए के लिए नौ मेधा सूची
इन्हीं सीटों पर नामांकन होगा। बची हुए सीटों पर कॉलेज सीधे नामांकन ले सकेंगे सबसे बड़ी बात कि
ईडल्यूएस के उम्मीदवार का सर्टिफिकेट नहीं होने की वजह से नामांकन नहीं हो सका । सामान्य श्रेणी के
छात्र-छात्राएं बिना सर्टिफिकेट के नामांकन के लिए चक्कर लगा रहे थे।
इधर, विश्वविद्यालय के डीन प्रो.एनके झा ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से नामांकन की – bihar university
प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ समाप्त कर दिया गया। अब जो सीटें वोकेशनल कोर्स व बीए स्नातक और बीकॉम में रह गईं हैं। इन सीटों को डीरिजर्व कर दिया जाएगा। ताकि इच्छुक छात्र जिस विषय में सीटें खाली नामांकन ले सकें। हालांकि उन्होंने बताया कि मुख्य विषय की सीटें लगभग 98 प्रतिशत भर चुकी हैं। मानविकी संकाय की सीटें कुछ बची हैं। वहीं विश्वविद्यालय की ओर से बची हुई सीटों की सूची कॉलेज को सौंपीजाएगी। इसी के अनुसार कॉलेज नामांकन ले सकेंगे ताकि कॉलेजों को भी ज्यादा परेशानी नहीं हो सके। इधर नामांकन को लेकर अंतिम दो दिनों में छात्रों के साथ साथ अभिभावकों और छात्र नेताओं का जमघट लगा रहा।
Telegram के लिए डायरेक्ट लिंक- click here
Facebook group के लिए डायरेक्ट लिंक- click here