बिहार यूनिवर्सिटी के स्नातक पार्ट 3 परीक्षा के एडमिट कार्ड में किसी तरह की त्रुटि के लिए अब सीधे प्राचार्य जिम्मेदार होंगे। पोर्टल पर परीक्षा फॉर्म वेरीफाई होने के बाद ही यह स्वीकृत होगा। यूनिवर्सिटी ने वेबसाइट में कई तरह के बदलाव किए हैं। फॉर्म वेरीफिकेशन का बटन भी दिया गया है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने कहा, इससे एडमिट कार्ड में त्रुटि की गुंजाइश कम होगी।
परीक्षा फॉर्म भरवाने के बाद प्राचार्यों को इसके वेरीफिकेशन के 3 दिनों का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। प्राचार्य इन फॉर्म को जांच कर वेरीफाई बटन दबाएंगे। प्राचार्यों को परीक्षार्थियों की ओर से भरे गए फॉर्म में सुधार का भी अधिकार दिया गया है। इसके लिए उनके ई-मेल पर लॉगिन, पासवर्ड भेजे गए हैं। पोर्टल पर वेरीफाई बटन मंगलवार से काम करने लगा।
टीडीसी पार्ट-3 परीक्षा प्रतिष्ठा सामान्य 2021 में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं का परीक्षा प्रपत्र ऑनलाईन बिना विलम्ब शुल्क के साथ दिनांक 13 112021 से 2011.2021 तक निर्धारित की गई है।
जिन छात्रों का परीक्षा प्रपत्र बेबसाईट पर नहीं दिख रहा है वैसे छात्र सभी अक-पत्र एवं प्रवेश पत्र (प्रथम खण्ड एवं द्वितीय खण्ड) की मूल कॉपी के साथ संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य से मिलेंगे प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद ही प्राचार्य अपने लॉग इन आईडी से परीक्षार्थी का एड (जोड़ेगे) करेगे जिन छात्रों का अक-पत्र ऑनलाईन दिख रहा है प्राचार्य से अनुरोध है उसे भी एड कर परीक्षा प्रपत्र भरवाया जाए।
डाटा एड होने के बाद परीक्षार्थी परीक्षा प्रपत्र भर सकेंगे। सभी छात्र / छात्राओं का प्रवेश पत्र प्राचार्य द्वारा हस्ताक्षर एवम मोहर के बाद ही वितरण किया जाएगा। परीक्षा प्रपत्र भरने का लिक विश्वविद्यालय बेबसाईट exambrabu oline.in पर उपलबा है।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here