बिहार यूनिवर्सिटी में डिग्री प्रोविजनल सहित अन्य डॉक्यूमेंट के लिए ऑनलाइन व्यवस्था केवल आवेदन तक ही सिमटा रह गया है, छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. ऑनलाइन आवेदन व फीस जमा करने के बाद छात्रों को कॉलेज और यूनिवर्सिटी का चक्कर लगाना पड़ रहा है.
ऑनलाइन आवेदन के बाद भी छात्र लगा रहे कॉलेज व विवि के चक्कर
अभी कोरोना संक्रमण को देखते हुए अनावश्यक प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. कर्मचारियों को भी हर कार्यदिवस पर केवल 50 फीसदी ही बुलाना है. ऐसे में बाहर से आने वाले विद्यार्थियों को अक्सर खाली हाथ लौटना पड़ रहा है, छात्रों का कहना है कि पांच-छह महीने पहले से आवेदन करके भी डिग्री के लिए दौड़ रहे हैं।
यह है डिग्री की व्यवस्था यूनिवर्सिटी की ओर से डिग्री के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था है
छात्र कहीं से भी ऑनलाइन फीस पेमेंट कर डिग्री के लिए आवेदन कर सकेंगे, उसकी कॉपी लेकर संबंधित कॉलेज में जमा करेंगे. कॉलेज से परीक्षा विभाग को मेल भेजा जायेगा, जिस पर डिग्री तैयार करने के लिए भेजी जायेगी. उसके बाद सीधे कॉलेज में ही भेजी जायेगी, जहां से छात्र को मिलेगा, लेकिन, यूनिवर्सिटी के निर्देश के बाद भी अधिकतर कॉलेजों से छात्रों कोई जानकारी नहीं मिल रही है।
शिक्षक नियोजन के लिए किया डिग्री का आवेदन
मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए छात्रों ने डिग्री का आवेदन दिया है. सीतामढ़ी की प्रीति, अभिषेक व अनुज कुमार ने बताया कि पिछले साल जुलाई में आवेदन दिया था. दो-तीन बार यूनिवर्सिटी आ चुके हैं एक युवक ने दो हजार रुपये मांगे थे. अब लग रहा है कि उससे ज्यादा खर्च हो जायेगा दौड़ने में ही ऐसे ही तमाम छात्र है, जो रोजाना दौड़ रहे है. बताया कि अगले महीने शिक्षक बहाली के लिए आवेदन होना है. डिग्री नहीं मिली तो बहुत परेशानी हो जायेगी.
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here