बिहार यूनिवर्सिटी के छात्रों को दी जाएगी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के फायदे, काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी, यहाँ देखें पुरी लिस्ट

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को दिलाने के लिए शनिवार से प्रचार-प्रसार शुरू किया गया. आरडीएस कॉलेज में कैंप लगाकर डीआरसीसी के अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को क्रेडिट कार्ड के फायदे बताये. सहायक प्रबंधक योजना अफजल काजमी ने छात्र- छात्राओं को योजना के लाभ व आवेदन की प्रक्रिया समझाया.

काउंसेलिंग के लिए कॉलेज व पीजी विभागों में लगेगा कैप

जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र की ओर से कॉलेज व पीजी विभागों में 23 दिसंबर तक कैंप लगाया जायेगा. जिलाधिकारी की ओर से सभी कॉलेज व पीजी विभागों को पत्र भेजकर कैंप के लिए निर्धारित तिथि को सुबह 11.30 बजे से छात्र छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है.

BSEB Scholarship : इंटर पास छात्राओं के खाते में जल्द जारी की जाएगी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की राशि, यहाँ जाने जाने कब जारी होगी राशि : Zee Bihar

संस्थान और कैंप की तिथि

● एमएसकेबी कॉलेज- 1 नवंबर

● एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट- 15 व 16 नवंबर

• गवमेंट पॉलिटेक्निक नया टोला- 17 को

• गवर्मेंट विमेंस पॉलिटेक्निक- 18 नवंबर

• आरबीबीएम कॉलेज- 19 नवंबर

● आरएमएलएस कॉलेज- 20 नवंबर

• एमडीडीएम कॉलेज- 23 नवंबर

• एलएनटी कॉलेज- 24 नवंबर

• एमपीएससाइंस कॉलेज- 25 नवंबर

• एमआइटी 26 नवंबर

● एसके मेडिकल कॉलेज एंड नर्सिंग कॉलेज- 27 नवंबर

• एलएस कॉलेज- 29 व 30 नवंबर

• नीतीश्वर आयुर्वेद कॉलेज- 1 दिसंबर

● पं दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज ऑफ हार्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री- 02 दिसंबर

• प्रशांत नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल- 03 दिसंबर

• आरबीटीएस होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज- 04 दिसंबर

नीतीश्वर सिंह कॉलेज- 06 दिसंबर

• यूनिवर्सिटी पीजी केमिस्ट्री डिपार्टमेंट 07 दिसंबर

• यूनिवर्सिटी पीजी बॉटनी डिपार्टमेंट- 08 दिसंबर

• यूनिवर्सिटी पीजी फिजिक्स डिपार्टमेंट – 09 दिसंबर

• यूनिवर्सिटी पीजी जुलॉजी डिपार्टमेंट- 10 दिसंबर

• यूनिवर्सिटी पीजी मैथेमेटिक्स डिपार्टमेंट 11 दिसंबर

● यूनिवर्सिटी पीजी कॉमर्स डिपार्टमेंट- 13 दिसंबर

बिहार सरकार दे रही हैं इंटर पास युवाओं को 1 हजार रुपये प्रतिमाह , यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन

• यूनिवर्सिटी पीजी हिंदी डिपार्टमेंट- 14 दिसंबर

• यूनिवर्सिटी पीजी हिस्ट्री डिपार्टमेंट- 15 दिसंबर

• यूनिवर्सिटी पीजी उर्दू डिपार्टमेंट- 16 दिसंबर

• यूनिवर्सिटी पीजी इंगलिस डिपार्टमेंट 17 दिसंबर

यूनिवर्सिटी पीजी इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट- 18 दिसंबर

● यूनिवर्सिटी पीजी भूगोल डिपार्टमेंट 20 दिसंबर

यूनिवर्सिटी पीजी पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट- 21 दिसंबर

• यूनिवर्सिटी पीजी साइकोलॉजी डिपार्टमेंट- 22 दिसंबर

• यूनिवर्सिटी पीजी सोशियोलॉजी डिपार्टमेंट- 23 दिसंबर.

Bihar Student Career Portal: मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थी को कॅरियर पोर्टल पर 30 अक्टूबर तक लॉग-इन का मौका, यहाँ से करें आवेदन, जल्द से जल्द करें आवेदन

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here

Iसभी छात्र छात्रा ध्यान दें, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए सत्र 2019-20 और 2020-21 का रजिस्ट्रेशन 31 अक्टूबर 2021 तक ही होगा।
सिर्फ 2021-22 सत्र के लिए 30 नवंबर 2021 तक तिथि बढ़ाया गया है।

Post Matric Scholarship Bihar: ऑनलाइन आवेदन की तिथि 30 नवंबर तक बढ़ी, छात्र-छात्राएं यहाँ से करें अप्लाई