Bihar Student Career Portal: मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थी को कॅरियर पोर्टल पर 30 अक्टूबर तक लॉग-इन का मौका, यहाँ से करें आवेदन

Bihar Student Career Portal: मैट्रिक और इंटर 2022 के परीक्षार्थी को बिहार कॅरियर पोर्टल या एप पर लॉग-इन करने का मौका बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा दिया गया है। इसकी जानकारी सभी स्कूल और कॉलेज के अलावा मान्यता प्राप्त सभी कोचिंग संस्थान को दिया गया है। छात्र 30 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।

BSEB Scholarship : इंटर पास छात्राओं के खाते में जल्द जारी की जाएगी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की राशि, यहाँ जाने जाने कब जारी होगी राशि : Zee Bihar

बिहार बोर्ड से जिन छात्रों ने पंजीयन हो चुका है वो सभी छात्र कॅरियर पोर्टल से जुड़ सकते

पहली बार सभी उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को भी कॅरियर पोर्टल पर लॉग-इन करने का मौका दिया गया है। बिहार बोर्ड से जिन छात्रों ने पंजीयन हो चुका है वो सभी छात्र कॅरियर पोर्टल से जुड़ सकते हैं। इसमें नौवीं से 12वीं तक के छात्र शामिल होंगे। पटना डीईओ अमित कुमार ने बताया कि सभी कोचिंग संस्थान से उन छात्रों को कॅरियर पोर्टल में लॉग-इन करने को कहा गया है जो छात्र बिहार बोर्ड से मैट्रिक और इंटर में पंजीकृत है।

सभी प्रकार के कॅरियर की जानकारी दी जाती

ज्ञात हो कि बिहार कॅरियर पोर्टल पर विभिन्न प्रवेश परीक्षा, चार सौ से अधिक छात्रवृति की जानकारी, देश विदेश के महाविद्यालय का विवरण के साथ सभी प्रकार के कॅरियर की जानकारी दी जाती है।

BSEB Scholarship: बिहार बोर्ड ने सेंट्रल स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्कीम के लिए आवेदन शुरू, यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन : Zee Bihar

रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता है तो आप अपने शिक्षक या संस्था प्रधान से संपर्क करें

Bihar Student Career Portal: अपने करियर डैशबोर्ड में लॉगिन करने के लिये कक्षा 10 वीं या 12 वीं के बिहार बोर्ड रजिस्ट्रेशन नंबर (छात्र यूनिक आई.डी.) और पासवर्ड (123456) डालें।। कक्षा 10 का लॉगिन फ़ॉर्मेट: 123456-00301-19 और कक्षा 12 का लॉगिन फ़ॉर्मेट: R-12346789-17 कृपया आई. डी को दिये गये फॉर्मेट में ही दर्ज़ करें। लॉगिन करके करियर, कॉलेज, प्रवेश परीक्षा, वोकेशनल कोर्सेस और छात्रवृति के बारे में जानकारी मिलेगी। अगर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता है तो आप अपने शिक्षक या संस्था प्रधान से संपर्क करें ।

Bihar Career Portal Reg. Link- CLICK HERE

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here