पीजी सत्र 2019-21 की रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर गुरुवार को छात्रों ने फिर बिहार यूनिवर्सिटी में हंगामा किया। छात्रों का कहना था कि यूनिवर्सिटी की लापरवाही के कारण उनका भविष्य खराब हो गया है। हंगामा कर रहे छात्रों ने कहा कि पीजी सत्र 2019-21 का रिजल्ट तो जारी कर दिया गया, लेकिन 2018 से 20 वाले पीजी के छात्र जो प्रमोटेड थे और सेमेस्टर वन में जिन्होंने सत्र 2019 से 21 वाले छात्रों के साथ सेमेस्टर वन की परीक्षा दी थी उनका रिजल्ट नहीं खुल रहा है।
छात्रों की मांग कि सेमेस्टर वन के परिणाम में ग्रेस मार्क देकर सभी को पास किया जाए
रिजल्ट डाउनलोड करने पर त्रुटि बता रहा है। उनको आशंका है कि 2018-20 वाले पीजी के छात्र बड़ी संख्या में कहीं फेल न हो। इसलिए 2018-20 वाले छात्रों की मांग की कि सेमेस्टर वन के परिणाम में ग्रेस मार्क देकर सभी को पास किया जाए। क्योंकि वे लोग फोर्थ सेमेस्टर का फॉर्म भरे हुए हैं। पीजी के कई छात्र दोहपर को यूनिवर्सिटी पहुंचे और नारेबाजी की। छात्रों के हंगामे के कारण यूनिवर्सिटी परिसर में कामकाज भी बाधित हो गया।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here
Scholarship In 2022: छात्र-छात्राओं के लिए 6 लाख रुपये तक स्कॉलरशिप पाने का मौका, यहाँ से करें आवेदन