बिहार यूनिवर्सिटी मे 1414 सीटों के लिए छह केंद्रों पर पीएचडी एडमिशन टेस्ट कल,यहाँ जाने क्या है यूनिवर्सिटी तैयारियां

BRABU zeebihar

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार की छह केंद्रों पर पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2020 का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर विवि की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। केंद्रों पर मंगलवार की शाम में ही मोबाइल जैमर और फेस रीडर डिवाइस लगा दिए जाएंगे। कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन को लेकर विवि की और से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पैट-2020 के नोडल पदाधिकारी प्रो. प्रमोद कुमार ने बताया कि केंद्रों ने पर परीक्षा से कुछ देर पूर्व ट्रेजरी से प्रश्नपत्र भेजा जाएगा। विवि की ओर से तैनात आब्जर्वर की मौजूदगी में केंद्राधीक्षक इसे खोलेंगे। कहा कि किसी भी बिंदु पर कोई कसर न रह जाए इसको लेकर पदाधिकारी निगरानी कर रहे हैं।

विवि की तैयारियां पूरी, केंद्रों पर लगाए जाएंगे मोबाइल जैमर व फेस रीडर डिवाइस

बता दें कि विवि की ओर से इससे पूर्व तक दूसरे पेपर परीक्षा से ठीक पहले केंद्रों पर ट्रेजरी से भेजा जाएगा प्रश्नपत्र में दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाते थे। ऐसे में नेट के लिए उन्हें अलग से तैयारी करनी पड़ती थी। पहली बार दोनों पेपर नेट के पैटर्न पर होंगे। इनमें दोनों पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रश्न ही पूछे जाएंगे। इससे परिणाम भी शीघ्र जारी हो जाएगा।

अंग्रेजी में सर्वाधिक 152 सीट रिक्त विवि की ओर से 26 विषयों में रिक्त कुल 1414 सीटों के लिए पीएचडी एडमिशन टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सर्वाधिक 152 सीटें अंग्रेजी में रिक्त हैं। इसके अलावा भौतिकी में 124, इतिहास में 106, बाटनी में 101 दर्शनशास्त्र में 100 सीटें हैं। हालांकि सीटों की संख्या घट-बढ़ भी सकती हैं।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here