पश्चिम बंगाल ने पीयू(Patna University)की डिग्री को माना फर्जी

पटना यूनिवर्सिटी के दूर शिक्षा निदेशालय से बीलिस और एमलिस की डिग्री प्राप्त करने वाले देवाशिष पंडित पाल की नौकरी पक्षिम बंगाल में लग गयी थी. लेकिन, नौकरी के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में देवाशिष फस गये. उनकी नौकरी चली गयी, जन्हें बीलिस की डिग्री को सही प्रूफ करने के लिए समय भी

दिया गया, लेकिन पटना यूनिवर्सिटी से कोई मदद नहीं मिल सकी. पश्चिम बंगाल सरकार ने बराफकेशन में

पाया कि इनकी बीलिस की डिग्री वैध नाहीं है. लेकिन, एमलिस को डिग्री सही है. जबकि देवाशिष ने दोनों

डिग्री पीयू से प्राप्त की है और दोनों में वह गोल्ड मेडलिस्ट हैं,

blue breaking news tv background 1017 14201 1
डिग्री को माना फर्जी

उनकी बीलिस की डिग्री को फर्जी करार दे दिया गया.

इस तरह के काफी स्टूडेंट्स अभी भी नौकरी कर रहे हैं, लेकिन ये कभी भी बॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में फंस सकते है. इस कारण स्टूडेंट्स पीयू प्रशासन से इस डिग्री को वैध करने की मांग कर रहे हैं. बोकॉम और बीए की डिग्री भी फर्जी थी, लेकिन पोयू प्रशासन ने बिहार सरकार से अनुमति प्राप्त कर बीए और बीकॉम की डिग्री को रेगुलर मोड में परिवर्तित करा दिया. इसके बाद सभी स्टूडेंट्स को डिस्टेंस वाले माक्र्सशीट को सरेंडर करा कर रेगुलर मोड का मानसशीट दी गयी, अंतिम वर्ष में सभी स्टूडेंट्स को रेगुलर मोड वाले कॉलेज में ट्रांसफर भी कर दिया गया था ।

गोल्ड मेडलिस्ट स्टूडेंट को ही नौकरी से धोना पड़ा हाथ

• डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में फस सकते हैं कई स्टूडेंट्स पीयू के दूर शिक्षा निदेशालय से 2016 में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स फंस गये थे• दूर शिक्षा से बीए और बीकॉम में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को मिल गयी रेगुलर मोड की डिग्री एक साल के कोर्स वाले स्टूडेट्स की डिग्री अबतक नहीं हो सकी वैध

एक साल के कोर्स के कारण मामला फंसा

गौरतलब है कि सत्र 2016 में पीयू के दूर शिक्षा निदेशालय को मान्यता नहीं मिली थी. लेकिन, डिस्टेंस मोड

में एडमिशन ले लिया गया. जब डिग्री की वैधता पर सवाल उठना शुरू हुआ, तो पीयू ने आनन-फानन में

बीए और बीकॉम के सभी स्टूडेंट्स को रेगुलर मोड से डिग्री दे दी, लेकिन, एक साल के सभी कोर्स का

मामला फस गया इन सभी कोर्स की परीक्षा हो गयी थी. सर्टफिकेट और माक्सशीट भी जारी कर दी गयी

थी. इस कारण इन सभी को रेगुलर मोड

https://zeebihar.com/bihar-university-2/

patna university – link