बीआरए बिहार विश्वविद्यालय स्नातक में शेष सीटों पर नामांकन के लिए एक बार फिर पोर्टल खोलेगा।
स्नातक की बची सीटों पर नगे सिरे से आवेदन के लिए विवि ने शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा है।
आदेश आते हो विवि 25 फरवरी से पोर्टल खोलदेने की तैयारी है। विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ. अभय कुमार
सिंह ने गुरुवार को कहा शिक्षा विभाग को स्नातक की बची सीटों पर फिर से आवेदन कराने के लिए प्रस्ताव
भेजा गया है। उम्मीद है, प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद 25 से 29 फरवरी तक आवेदन करायाकराया
जाएगा। साथ ही कॉलेजवार विषयों की खाली सीटों की सूची भी पोर्टल पर रहेगी। उन्हें सीटों पर छात्र
आवेदन कर सकते हैं। click here
इसके बाद मेरिट के आधार पर छात्रों का नामांकन होगा। बता दें कि इस बारचारमेरिट लिस्ट दो बार ऑन स्पॉट एडमिशन के बाद एकलाख आठहजार छात्रों ने दाखिला लिया है। वहीं करीब 15 हजार सीटें बची हैं। इन सीटों पर नामांकन होगा। इतिहास, भूगोल, जूलॉजी, गणित, अर्थशास्त्र, कॉमर्स आदि विषयों में अधिकांश अंगीभूत कॉलेजों में सीटें भर गई है।
संबद्ध कॉलेजों में अधिक सीटें हैं विवि सूत्रों की माने तो कॉलेजों में दर्शन शाख, संस्कृत, बांग्ला, भोजपुरी, मैथिली, एलएसडब्ल्यू, परसियन, संगीत में अधिक सीटें खाली हैं। अन्य प्रमुख विषयों में भी संबद्ध कॉलेजों में नामांकन कामीका वचित छात्रों को मिल सकेगा। Opportunity for enrollment
नये सिरे से आवेदन
बीआरए बिहार विवि ने शिक्षा विभाग को भेजा प्रस्ताव • मंजूरी मिली तो 25 से 29 फरवरी तक जमा होंगे आवेदन । click here