स्नातक पार्ट वन में एडमिशन के लिए अब 31 तक आवेदन, यहाँ से करे आवेदन

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में स्नातक सत्र 2021-24 में एडमिशन के लिए एक बार फिर पोर्टल खोला गया है. 16 अगस्त को मध्य रात्रि तक ही आवेदन का मौका दिया गया था. सीट से काफी कम आवेदन आने के कारण तीसरी बार पोर्टल खोलने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में अब अगले महीने ही एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी.

विवि ने आवेदन की तिथि 31 अगस्त तक

स्नातक में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि इस हफ्ते पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी जायेगी. इस बीच विवि ने आवेदन की तिथि 31 अगस्त तक बढ़ाते हुए तीसरी बार पोर्टल खोलने का निर्णय लिया है, पहली बार अप्रैल में पोर्टल खुला था, तब 15 दिन में 1.05 लाख आवेदन आये थे.

20 हजार से अधिक सीट खाली रह जायेंगे.

दूसरी बार जुलाई में पोर्टल खुला तो 16 अगस्त तक कुल 139 आवेदन हुए कुल 93 अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में 1.60 लाख से अधिक सीट हैं. ऐसे में सभी छात्रों का एडमिशन हो जाये, तब भी 20 हजार से अधिक सीट खाली रह जायेंगे. यूएमआइएस को ऑर्डिनेटर डॉ ललन झा ने बताया कि अब 31 अगस्त तक छात्र आवेदन कर सकेंगे. अब सितंबर में ही आवेदनों की जांच के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी.

एडमिशन में विलंब से छात्र परेशान

स्नातक में एडमिशन की प्रक्रिया “लगातार आगे बढ़ती जा रही है. इससे मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों के छात्र परेशान हैं. बिहार बोर्ड से इस साल 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अधिकतर छात्रों ने अप्रैल में ही आवेदन कर दिया था, जब पहली बार पोर्टल खुला. इसके बाद करीब एक महीने तक पोर्टल खुला रहा, लेकिन करीब 35 हजार आवेदन ही छह जिलों आ सके हैं. वहीं, इस बीच 17 नये कॉलेज भी जुड़ गये हैं. हालांकि इन कॉलेजों में अब तक आधिकारिक तौर पर सीटों का निर्धारण करना जरूरी है.

IMG 20210821 090825
यहाँ से करे आवेदन ✍👇👇👇

यहाँ से करे आवेदन – CLICK HERE

Apply link:- CLICK HERE

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here