बिहार यूनिवर्सिटी पीजी सत्र 2020-22 में नामांकन के लिए Merit List जारी, यहाँ से करे चेक

Bihar university PG Admission Merit List 2020-222 : पीजी में नामांकन के लिए Merit List जारी , नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट कल जारी की गई। वहीं, नामांकन की तिथि और इसकी प्रक्रिया भी मेरिट लिस्ट आते ही शुरू हो जाएगी। पीजी में एडमिशन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी, 28 जून से एडमिशन शुरू…

PG 1st Merit List25/Jun/2021
PG 2nd Merit ListComing Soon
PG 3rd Merit ListComing Soon
Bihar University PG Admission Merit List Download

Subject वाइज चेक करने के लिए नीचे दिए सब्जेक्ट वाइज लिंक पर क्लिक कर चेक करें

BotanyHistoryPolitical Science
ChemistryHindiSanskrit
CommerceHome SciencePsychology
EconomicsMathematicsSociology
ElectronicsMaithilyUrdu
EnglishPhilosophyZoology
GeographyPhysicsMusic
All Subject Merit list

PG नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी – Click Here

फिजिक्स70.38%मनोविज्ञान65.11%
मैथ70.3%अंग्रेजी61.12%
जूलाजी 69.6%ऊर्दू60.25%
केमिस्ट्री65.62%हिदी60%
बॉटनी64.3%इतिहास60%
इलेक्ट्रानिक्स69.75%अर्थशास्त्र58.88%
कॉमर्स71.9%राजनीति विज्ञान57.5%
भूगोल66.75%मैथिली54%
होम साइंस66.1%दर्शनशास्त्र53.82%
परसियन66% संस्कृत50.62%
आठ विषयों में पीजी विभाग से अधिक कॉलेजों का कटऑफ

विवि पीजी विभाग के लिए 71.9 फीसदी कटऑफ आया। जबकि आरडीएस कॉलेज के लिए 73.38 पर जारी किया गया है। वहीं, विज्ञान के विषयों में सबसे अधिक फिजिक्स 70.38 आया है। विज्ञान में सबसे कम कटऑफ बॉटनी में 64.3 आया है।

28 जून से सात जुलाई तक पीजी में एडमिशन शुरू होगा। यह एडमिशन सत्र 2020-22 के लिए होगा। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पीजी विभागों व कॉलेजों को एडमिशन कराना है। विवि ने सामान्स, बीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी व बैकवर्ड वूमैन की अलग-अलग मेरिट लिस्ट जारी की है।

10 हजार से अधिक छात्र नामांकन से होंगे वंचित :

विवि में सीट से तीन गुना अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। ऐसे में करीब 10 हजार से अधिक छात्र नामांकन से वंचित हो जाएंगे। भौतिकी, गणित, कामर्स, इतिहास और मनोविज्ञान का कटआफ सबसे अधिक होगा इसमें सीट से चार से पांच गुना अधिक आवेदक हैं।

इस वर्ष भी यही हाल है। कहा कि विवि को चाहिए। कि सीट बढ़ाने को लेकर सरकार से अनुमति ले ताकि छात्र इसी विवि में नामांकन ले सकें।

PG Admission 2020: यूनिवर्सिटी की ओर
से शुक्रवार की देर शाम P.G. सत्र 2020-22 में एडमिशन के लिए P.G. First Merit List जारी कर दी गई।

CLICK HERE FOR MERIT LIST – CLICK HERE

इस तारीख से एडमिशन शुरू:

आपको बता दें की P.G. First Merit List में शार्टलिस्ट हुए अभ्यर्थी 28 June, 2021 से 7 July, 2021 तक सभी P.G. विभागों व कॉलेजों में Admission ले सकेंगे।

वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट अपलोड:

यूनिवर्सिटी की अधिकारिक वेबसाइट पर P.G. First Merit List को अपलोड कर दिया गया है।
वहीं चयनित अभ्यर्थियों को Mobile और Email के माध्यम से भी सूचना दी गई है।

Click here to download PG Cutoff list of All college – Click here

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here