2021-23 सत्र में बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए नोडल बना मिथिला यूनिवर्सिटी

सत्र 2021-23 में बीएड करने के लिए राजभवन की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। इसमें एक बार फिर से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को नोडल विश्वविद्यालय के रूप में । क्लिक करें (B.Ed. admission 2021)

चयनित किया गया है। यानी इसबार आवेदन की प्रक्रिया से लेकर प्रवेश । परीक्षा, काउंसिलिंग और

नामांकन तक मिथिला देवी विद्यालय की ओर से ही स की जाएगी वर्तमान सत्र में भी बीएड में नामांकन की प्रक्रिया मिथिला विवि की ओर से ही की गई थी।

काउंसिलिंग की प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई थी। साथ ही खाली सीट पर ऑनस्पॉट नामांकन भी लिया

गया था बता दें कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के 63 बीएड कॉलेजों में 2020 सत्र में नामांकन हुआ है।

इसबार कुछ नए कॉलेजों को भी मान्यता मिली है। B.Ed. admission 2021

IMG 20210226 051601
नामांकन की प्रक्रिया मार्च -अप्रैल से – क्लिक करें

नामांकन की प्रक्रिया मार्च -अप्रैल से शुरू हो सकती हैं। B.Ed. admission 2021

बता दें कि चार वर्षीय बीएससी बीएड और बीए-बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में नामांकन के लिए भी मिथिला

विश्वविद्यालय को ही नोडल विवि बनाया गया है । सूबे में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के ही चार कॉलेजों

में वर्तमान में इस कोर्स का संचालन हो रहा है। प्रत्येक में 100-100 सीट निर्धारित हैं।

GOVERNOR’S SECRETARIAT, BIHAR RAJ BHAVAN. PATNA-800022

Letter No.-BU(Regulation)-39/2017

From.

To.Robert L. Chongthu Secretary to Governor

The Vice Chancellor

Lalit Narayan Mithila University

Darbhanga (Bihar)

Sub:- Regarding conduct of Common Entrance Test (CET) for four year B.A-B.Ed. & B.Sc.-B.Ed. Integrated course 2021.

Sir.

I am directed to inform that the Hon’ble Chancellor after due consideration has been pleased to nominate Lalit Narayan Mithila University, Darbhanga as Nodal University to conduct Combined Entrance Test (CET) for four year B.A-B.Ed. & B.Sc.-B.Ed. Integrated

course 2021 This is for your information and necessary action

Yours faithfully, Sd/-

(Robert L. Chongthu) Secretary to Governor