BRABU LAW EXAM: बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में पांच वर्षीय प्री लॉ और तीन वर्षीय लॉ की परीक्षा एक दिसंबर से होगी। यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने मंगलवार को परीक्षा की तारीख जारी कर दी। प्री लॉ के लिए ए, बी, सी और डी चार ग्रुप बनाये गये हैं।
ए, बी और सी तीन ग्रुप बनाये गये, दो पालिययों मे होगी परीक्षा
BRABU LAW EXAM: प्री लॉ की परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9.30 से 12.30 और दूसरी पाली 1.30 से 4.30 तक की होगी। परीक्षा 29 दिसंबर तक चलेगी। तीन वर्षीय लॉ की परीक्षा भी एक दिसंबर से ही होगी। यह भी दो पालिययों में ली जायेगी। तीन वर्षीय लॉ की परीक्षा के लिए ए, बी और सी तीन ग्रुप बनाये गये हैं। यह परीक्षा भी 29 दिसंबर तक चलेगी।
Phd की पीजीआरसी 17 से :
वर्ष 2019 सत्र के पीएचडी छात्रों की पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च काउंसिल (पीजीआरसी) 17 नवंबर से होगी। इसकी अधिसूचन परीक्षा नियंत्रक ने जारी कर दी। 17 नवंबर को सोशल साइंस और मैनेजमेंट के पीएचडी छात्रों की पीजीआरसी होगी। 18 को मानविकी और एजुकेशन और 20 को विज्ञान और वाणिज्य के पीएचडी छात्रों की पीजीआरसी होगी। पीजीआरसी के बाद ही उनका सिनॉप्सिस पास होगा।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here