L S कॉलेज परिसर में 32 bihar बटालियन NCC के तत्वावधान में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर से संचालित होगा।
मुज़फरपुर मे गुरुवार कोरोना की वजह से पहली बार डे कैंप का आयोजन होगा। इसमें 400 लड़के व लड़कियां शामिल होंगी। बिहार यूनिवर्सिटी न्यूज़
इस दौरान पांच दिनों तक ‘B’ और तीन दिनों तक ‘C ‘ certificate के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।
32 bihar बटालियन NCC के CO कर्नल अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि CAMP की तैयारी कर
लीगई है । यह CAMP 4 से 8 फरवरी के बीच संचालित होगी ।
बिहार यूनिवर्सिटी न्यूज़ के लिए क्लिक करे