पटना में पंचायत चुनाव के लिए सीवान-वैशाली से आएंगी EVM: 5411 सेट मंगाकर कराया जाएगा चुनाव

सीवान और वैशाली से 5411 EVM सेट मंगाकर पटना की 322 पंचायतों में चुनाव कराया जाएगा। चुनाव को लेकर चल रही तैयारी के बीच गुरुवार को यह निर्णय लिया गया है। चुनाव को लेकर समीक्षा जारी है और इसके लिए हर स्तर पर मंथन किया जा रहा है।

पटना के DM डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने 8वें चरण में होने वाले चुनाव को लेकर अफसरों को जिम्मेदारी देते हुए जवाबदेही तय की है। DM ने बताया कि पंचायत चनात 2021 की तैयारी हर पंचायत में चल रही है।

जिम्मेदारी देते हुए जवाबदेही तय की है। DM ने बताया कि पंचायत चुनाव 2021 की तैयारी हर पंचायत

में चल रही है। इसके लिए अधिकारियों की जवाबदेही और जिम्मेदारी तय की जा रही है। गुरुवार को

समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि पटना में 322 पंचायतों के 6-6 पदों के लिए चुनाव की तैयारी हर

स्तर पर चल रही है। पटना जिले की सभी पंचायतों में सभी पदों के लिए 8वें चरण में मतदान होना

प्रस्तावित है ।

Bihar Latest news click here

4705 मतदान केंद्रों पर होगा चुनाव

पटना में 4354 वार्ड हैं। मतदान केंद्रों की संख्या 4705 है जिनमें मूल मतदान केंद्रों की संख्या 4354 तथा सहायक मतदान केंद्रों की संख्या 351 है। पंचायत चुनाव के लिए 5411 EVM सेट की आवश्यकता

पड़ेगी। प्रत्येक EVM सेट में 6 बैलेट यूनिट (BU) रहेंगे यानी प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग बैलेट यूनिट

रहेंगे। 32466 बैलेट यूनिट BU रहेंगे। सीवान और वैशाली से EVM सेट आएंगे।

QT EVM
4705 मतदान केंद्रों पर होगा चुनाव

बख्तियारपुर, मसौढ़ी और नौबतपुर में रहेगी EVM

DM डॉ. चंद्रशेखर सिंह का कहना है कि EVM संग्रहण केंद्र बख्तियारपुर, मसौढ़ी, नौबतपुर में बनाने की योजना है जहां सीवान एवं वैशाली से आने वाले EVM सेट को रखा जाएगा। इसी केंद्र से संबंधित

अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उठाव कर संबंधित निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को

शाला कराया जाएगा।

25 लाख मतदाताओं के लिए लगेंगे 18420 कर्मचारी

DM कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत चुनाव में 18420 मतदान कर्मियों की जरूरत होगी। लगभग 25 लाख मतदाता वोट करेंगे हैं। जिला स्तर पर अभी 322 पंचायतों में चुनाव की तैयारी की

जा रही है लेकिन नए नगर निकायों की अधिसूचना अभी नगर विकास विभाग से जारी नहीं हुई है।

इसलिए उन 14 पंचायतों का भी आंकड़ा पंचायत चुनाव की तैयारी में शामिल है। अगर अधिसूचना जारी होती है तो इनमें से 11 पंचायतें नगर निकाय में समाहित हो जाएंगी और तीन पंचायतों के न्यूनतम मानक जनसंख्या (3000) से कम रहने के कारण उनका अपने निकटतम पंचायत में विलय हो जाएगा। 14

पंचायत घटने के बाद 308 पंचायतों में होंगे चुनाव.

पंच-सरपंच से लेकर हर पद पर चुनाव

DM ने बताया कि पंच, सरपंच, वार्ड सदस्य, मुखिया, समिति सदस्य, जिला पार्षद पद के लिए चुनाव होना

है। जिला पार्षद के लिए अनुमंडल पदाधिकारी निर्वाची पदाधिकारी के रूप में तथा शेष पदों के लिए प्रखंड

विकास पदाधिकारी निर्वाची पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।

Voters I’d link click here