E Kalyan Scholarship Correction : e-kalyan आवेदन में अगर छात्रों का आधार कार्ड में गलत नाम व जन्म तिथि की वजह से रिजेक्ट हो गया है तो E Kalyan Scholarship Correction की प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है ,
यदि छात्रों का आवेदन रिजेक्ट हुआ है तो सभी छात्र आसानी से अपने – अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है ।
सभी बिहार बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियो अपने आवेदन फॉर्म को सुधार कर सकते हैं E Kalyan Scholarship Correction की प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है। यदि छात्रों का आवेदन रिजेक्ट हुआ है तो आसानी से अपने – अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते है ।
जल्दी करें सुधार वरना नहीं मिलेगी स्कॉलरशिप
E Kalyan Scholarship Correction की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं, बिहार बोर्ड के अपने सभी 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियो जिनका स्कॉलरशिप के लिए जिन विद्यार्थियो का नाम उनके आधार कार्ड मे गलत था उस लिस्ट को जारी कर दिया गया था ताकि आप लिस्ट में अपने नाम को चेक कर सकें और उसी के अनुसार, अपने आधार कार्ड में सुधार कर सकें।
लॉगिन कर सकें और अपने आवेदन में सुधार कर सकेंगे
ताजा मिली जानकारी के अनुसार योजना के तहत जिन विद्यार्थियो के आवेदन को रिजेक्ट किया गया था उन्हें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर User ID and Password को उनके मोबाइल पर SMS व E Mail के माध्यम से भेज दिया गया ताकि आप सभी इसकी मदद से पोर्टल मे, लॉगिन कर सकें और अपने आवेदन में सुधार कर सकें। कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियो के लिए पूरी स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया नीचे दी गई है।
( For Class 10th And 12th Only ) How to Make Online Correction in E Kalyan Scholarship Correction??
आधार कार्ड व नाम को लेकर हुई गलती को सुधार कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –
Step 1 – Check Your Name in the Rejected List
- E Kalyan Scholarship Correction करने के लिए 10th और 12th कक्षा के सभी विद्यार्थियो को सबसे पहले Rejected List में अपना नाम चेक करना होगा
- E Kalyan Scholarship Correction करने के लिए आपको पहले Rejected List में अपना नाम देखना होगा जिसके लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Website के होम – पेज आना होगा,
- इस पेज पर आप सभी विद्यार्थियो को DOB(As Per Aadhaar) Mismatch Rejected List का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका लिस्ट खुल जायेगा जिसमें आपको अपना नाम चेक करने के लिए आवेदन करते समय मिले अपने Registration No. को दर्ज करना होगा और
- सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको पता चल जायेगा कि, आपका नाम लिस्ट में है या नहीं।
Matric Mismatch Rejected List | Click Here |
Inter Mismatch Rejected List | Click Here |
Step 2 – Login Into The Portal And Make Correction
- यदि आपका नाम लिस्ट में है तो फिर आपको स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए E Kalyan Scholarship Correction करना होगा जिसके लिए आपको Official Website के होम – पेज पर आना होगा,
- होम – पेज पर आने के बाद आपको Login For Student ( User ID and Password आपके मोबाइल पर SMS व E Mail के माध्यम से भेज दिया गया है ) के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका लॉगिन फॉर्म खुलेगा।
- अब आपको अपने फोन पर SMS व E Mail के माध्यम से प्राप्त User ID and Password की मदद से लॉगिन करना होगा,
- इसके बाद आपको आपके सही आधार कार्ड को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
- अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा आदि।
E Kalyan Scholarship Correction – महत्वपूर्ण लिंक्स
10th Student Login. | Click Here |
12th Student Login. | Click Here |
HelpLine Number | +91-9534547098 (RajKumar ) +91-8986294256 (Indrajeet ) +91-8709739659 (Ravindra Kumar Jha) |
Join Our Telegram Group For Further Updates | Click Here |
Official Website | For Class 10th – Click HereFor Class 12th- Click Here |
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here