बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के वेबसाइट में गड़बड़ी के कारण भरे जा रहे स्नातक पार्ट थर्ड सत्र 2018-21 के छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तीन दिन बाद तिथि खत्म हो जायेगी, लेकिन अब तक बड़ी संख्या में छात्र फॉर्म भरने से वंचित हैं.
कॉलेज के प्राचार्य को उसका अधिकार दिया गया
बुधवार को सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने वेबसाइट पर डाटा नहीं बताए जाने की शिकायत की छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया कि यदि रोल नंबर डाले जाने पर उनकी जानकारी नहीं आ पा रही है, तो संबंधित कॉलेज से संपर्क कर पहले अपना डाटा वेबसाइट पर अपलोड कराएं. कॉलेज के प्राचार्य को उसका अधिकार दिया गया है, लेकिन कॉलेज में जाने पर छात्रों को एक से दूसरी जगह दौड़ाया जा रहा है.
● फॉर्म भरने में छात्रों को लगातार हो रही है परेशानी, बड़ी संख्या में फॉर्म भरने से वंचित है छात्र
• 20 नवंबर तक ही है अंतिम तिथि, परीक्षा विभाग तिथि बढ़ाने पर कर रहा है विचार
हालांकि, परीक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि वेबसाइट में जो समस्या आ रही है. उसे दूर किया जा रहा है. छात्रों की समस्या को देखते हुए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ायी जा सकती है.
वेबसाइट में गड़बड़ी से दिनभर परेशान रहे विद्यार्थी
बीआरएबीयू की ओर से स्नातक पार्ट थ्री सत्र 2018 21 के विद्यार्थियों का परीक्षा फार्म भरा जा रहा है। वेबसाइट में हो रही गड़बड़ी से लगातार विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। बुधवार को सैकड़ों विद्यार्थियों ने वेबसाइट पर डाटा नहीं बताए जाने की शिकायत की। उनका कहना है कि विवि से कहा गया कि यदि रोल नंबर डालने पर जानकारी नहीं आ रही है तो संबंधित कालेज से संपर्क कर अपना डाटा वेबसाइट पर अपलोड कराएं। कालेज उन्हें इधर से उधर दौड़ा रहे हैं।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here