मगध यूनिवर्सिटी की एजेंसी जो बिहार यूनिवर्सिटी में भी कर रही काम, इस एजेंसी पर भी स्पेशल विजिलेंस का छापा ,यहाँ जाने कुलपति ने क्या कहा

Bihar: निगरानी की कार्रवाई की जद में आयी मगध यूनिवर्सिटी की एजेंसी बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में भी काम कर रही है। इसे एडमिट कार्ड बनाने से लेकर टीआर को ठीक करने का जिम्मा दिया गया है। पिछले डेढ़ वर्षों से कंपनी यूनिवर्सिटी में काम कर रही है।

बिहार यूनिवर्सिटी के कुलपति ने कहा

निगरानी ने मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति, पीए और इस एजेंसी का भी नाम कार्रवाई की लिस्ट में रखा है। इस एजेंसी को डिजिटल बनाने का भी काम दिया गया है। मामले में बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय ने कहा कि एजेंसी अगर गलत काम में पायी जायेगी तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी।

विश्वविद्यालय के अन्य कर्मी और पदाधिकारी भी फंस सकते हैं

विशेष निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से मगध विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों में हड़कंप मंच गया है। इससे पहले भी मगध यूनिवर्सिटी के कई कुलपतियों एवं अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। चर्चा है कि इस कार्रवाई में कई अन्य सफेदपोष लोगों के नाम आ सकते हैं। विश्वविद्यालय के अन्य कर्मी और पदाधिकारी भी फंस सकते हैं।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here