स्नातक पार्ट थर्ड के परीक्षा फॉर्म भरने में हो रही परेशानी, कॉलेज से लेकर साइबर कैफे तक चक्कर लगा रहे छात्र, यहाँ जाने परीक्षा नियंत्रक ने क्या बताया

BRABU UG PART 3 EXAM: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा के लिए शनिवार से ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर परीक्षा फॉर्म के लिए लिंक दिया गया है. हालांकि पहले ही दिन सैकड़ों छात्र फॉर्म भरने से वंचित रह गये. उनका कहना है कि फॉर्म नहीं खुल रहा है, वे साइबर कैफे से कॉलेज तक चक्कर लगाते रहे.

यूनिवर्सिटी की ओर से 20 नवंबर तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया गया है. दिसंबर में पार्ट थर्ड की परीक्षा होनी है. छात्र आशीष कुमार ने बताया कि परीक्षा फॉर्म भरने के लिए लिंक ओपेन करने पर पहला पेज फोटो सिग्नेचर और एड्रेस का है. उसको भरने के बाद सबमिट करने पर कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है. बैक टू होम पेज लिख रहा है. कहा कि शाम तक प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली.

स्नातक सत्र 2021-24 के 70 हजार सीटों पर 16 नवंबर को जारी होगी मेरिट लिस्ट, यहाँ पढ़ें लेटेस्ट न्यूज़

BRABU UG PART 3 EXAM: रोल नंबर से पेज न खुले, तो रजिस्ट्रेशन

नंबर डालें रोल नंबर से खोलने पर किसी दूसरे छात्र का नाम आ रहा है, तो रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर चेक करें इसके बाद भी नहीं खुले, तो अपना पूरा डॉक्युमेंट लेकर कॉलेज में संपर्क करें प्राचार्य किसी को ऑथराइज करेंगे, वे छात्र का डाटा अपलोड करेंगे. इसके बाद पोर्टल पर छात्र का डाटा अपडेट हो जायेगा, परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि सभी प्राचार्यों को पत्र भेजा जा रहा है.

बिहार यूनिवर्सिटी के वोकेशनल कोर्स की परीक्षा कल से, 14 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी ये परीक्षाएं, यहाँ देखें पूरा कार्यक्रम

परीक्षा फॉर्म में देना होगा अपना मोबाइल नंबर व इमेल आइडी

परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि स्नातक पार्ट थर्ड का परीक्षा फॉर्म भरते समय परीक्षार्थी को अपना मोबाइल नंबर और इमेल आइडी देना होगा. साइबर कैफे से एक ही नंबर व इमेल पर कई फॉर्म भरे जायेंगे, तो छात्र को परेशानी होगी. विश्वविद्यालय से जो भी जानकारी होगी, वह परीक्षा फॉर्म पर दिये गये मोबाइल नंबर व इमेल आइडी पर ही जायेगी.

साइबर कैफे में उमड़ी भीड़, छात्र कॉलेज में भी पहुंचे

डाटा अधूरा होने के कारण नहीं खुला फॉर्म परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट थर्ड के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है. जिन छात्रों का डाटा अधूरा है, उनका फॉर्म नहीं खुल रहा है. उन्होंने कहा कि पहले दिन तमाम कॉलेजों के छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. इन छात्रों के पहले साल का फॉर्म मैनुअल भरा गया था. कुछ कॉलेजों ने छात्रों का डाटा अपडेट कर दिया है, उनका फॉर्म आसानी से भरा जा रहा है.

स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट 3 का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां से करें ऑनलाईन आवेदन

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here