सीईटी-बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 12वें दिन जारी, 1.12 लाख अभ्यर्थी पास, जाने टॉप टेन अभ्यर्थी सूची

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को बिहार बीएड सीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट www.bihar-cetbed-Inmu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। विवि के कुलपति ने दोपहर बाद नतीजे जारी किए स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ. अशोक मेहता ने कहा कि रिजल्ट जारी कर सभी संबंधित विवि को भी जानकारी दे दी गई है। हालांकि, शाम तक बीआरए बिहार विवि को इसकी जानकारी नहीं थी।

प्रदेश के 35 हजार बीएड की सीटों के लिए 13 अगस्त को परीक्षा हुई थी। इस बार सीईटी बीएड 2021 की प्रवेश परीक्षा के लिए 1,36,772 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें 75525 पुरुष, 61238 महिला एवं 09 ट्रांसजेंडर थे। इनमें से परीक्षा में 1.17 लाख (65469 पुरुष व 52317 महिला) अभ्यर्थी शामिल हुए। 18,804 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। वीआरए बिहार विवि के 32 केंद्रों पर 14002 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। उत्तीर्ण छात्रों का विवि के 59 कॉलेजों में 6000 अधिक सीटों पर नामांकन के लिए काउंसेलिंग होगी। कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि

1,12,146 ने परीक्षा में सफलता प्राप्त

1,17,968 अभ्यर्थियों में 1, 12, 146 ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उपस्थित अभ्यर्थियों में 95 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है। सफल हुए। अभ्यर्थियों में 47,757 महिला, 64,383 पुरूष व 6 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। बीएड प्रवेश परीक्षा में 1,11,981 अभ्यर्थी व शिक्षा शास्त्री की प्रवेश परीक्षा में 165 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। परीक्षा के 12वें दिन ही सीइंट-बीएड 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है। काउंसेलिंग भी समय पर होगी।

AddText 08 24 06.04.41
Bihar B. Ed CET Result 2021 : बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी , यहाँ से करे चेक Direct Link

बिहार विवि के 59 कॉलेजों में 6000 अधिक सीटें

Bihar B. Ed CET Result 2021 : बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी , यहाँ से करे चेक Direct Link

परीक्षा में सफल प्रदेश के टॉप 10 अभ्यर्थी

प्रीतम कुमार – 105

विवेक कुमार- 105

अविनाश कुमार – 104

राखी कुमारी – 103

आकाश कुमार – 102

अमरेंद्र कुमार- 102

अश्विनी कुमार आर्य- 120

चंदन कुमार चंद- 102

कुमार खुशवंत102

सोनू- 102

टॉप टेन अभ्यर्थी : समस्तीपुर जिले के मिल्लकी गांव के निवासी प्रीतम कुमार सर्वाधिक 105 नंबर के साथ टॉपर रहे । सारण के विवेक कुमार ने भी 105 अंक लाकर दूसरा स्थान हासिल किया है। तीसरे स्थान पर खगड़िया के अविनाश कुमार (104 अंक), चौथे स्थान पर पटना जिले की राखी कुमारी ( 103 अंक), पांचवें स्थान पर नालंदा , जिले के आकाश कुमार (102 अंक), छठे स्थान पर झारखंड के अमरेंद्र कुमार (102 अंक), सातवें स्थान पर जहानाबाद के अश्वनी कुमार आर्या (102 अंक), आठवें स्थान पर खगड़िया के चंदन कुमार चांद (102) अंक), नौवें स्थान पर मधुबनी जिले के कुमार खुशवंत (102 अंक) और 10वें स्थान पर पटना जिले के सोनू को 102 (अंक) नंबर मिले हैं।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here